05 March 2024

5 PRINCIPLES OF MONEY: अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते जबकि पैसा उनके लिए काम करता है: पैसे के पांच नियम


Five Principles of Money: पैसे के पांच सिद्धांत

अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते जबकि पैसा उनके लिए काम करता है पैसा बढ़ाने के लिए उनके पास कई तरीके होते हैं। सभी अमीरों में एक खास आदत होती है कि वह अपने पैसों को निवेश करते रहते हैं निवेश को अपनी आय बढ़ाने का एक वैकल्पिक साधन मानते हैं। वे अच्छे कारोबार, रियल एस्टेट, स्टॉक, हेज फंड जैसे विकल्पों में पैसा लगाते रहते हैं और खूब सारा पैसा कब आते हैं। इसी तरह से वह पैसे से पैसा बनाते रहते हैं यानी कि पैसे को काम पर लगा कर रखते हैं और पैसा उनके लिए काम करता है।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल उन सभी नौजवानों, नौकरी करने वालों, के लिए जो अपनी आय को विकसित करना चाहते हैं अपने सपने पूरे करना चाहते हैं। देखा जाए तो 90% ऐसे लोग हैं जो अपनी जब से भी खुश नहीं रहती जिनको जब से मिलने वाली सैलरी उनके खर्चों से भी कम होती है। आखिरकार उनको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे वह अपनी आय को मैनेज कर सकें। फाइनेंशियल मैनेजमेंट आसानी से कर सकें।

मिडिल क्लास फैमिली जिनके सपने भी एक लिमिट में ही देखे जा सकते हैं आखिरकार ऐसा क्यों है क्योंकि हमें यही सिखाया जाता है कि हमें पढ़ाई करनी है अच्छे नंबर्स लाने हैं और एक अच्छी जॉब करनी है।

मैं आज आपसे एक सवाल करता हूं जिसको पाने के लिए आप आप इतनी मेहनत करते हैं लगन और शिद्दत के साथ पढ़ाई करते हैं क्यों उसका एक चैप्टर भी आपको नहीं पढ़ाया जाता। क्या इसका आपके पास कोई जवाब है आपके पास कोई जवाब नहीं होगा। मैं बात कर रहा हूं फाइनेंशियल मैनेजमेंट की पैसा कमाने की कला हमें क्यों नहीं सिखाई जाती क्यों नहीं बताया जाता है कि हमें पैसे को कैसे मैनेज करना है और कैसे पैसा कमाना है और आने वाले समय में हम किस प्रकार में अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

आखिर हम पैसा कमाने के लिए ही तो पढ़ते हैं मेहनत करते हैं लेकिन हमें पैसा कमाने की गुण या इसकी कल को सिखाया ही नहीं जाता।

बड़ी अचंभित कर देने वाली बात है कि हमें फाइनेंशियल मैनेजमेंट का एक भी चैप्टर नहीं पढ़ाया जाता है लेकिन जबकि हम पढ़ाई इसीलिए करते हैं कि हम अच्छा पैसा कमा सकें। अच्छी जॉब करके अच्छे पैसे का मैनेजमेंट कर सकें।

अगर आप गरीब पैदा हुए तो उसके जिम्मेदार आप नहीं है अगर आपने पूरी जिंदगी गरीबी में गुजार दी तो इसके जिम्मेदार आप ही होंगे।

थोड़ी सी आंखें खोली मेरे दोस्त...

आपको लाइफ में बुक कभी नहीं मिलता जो आप चाहते हैं आपके लाइफ में वह मिलता है जिसके आप ही योग्य होते हैं।

कुछ लोग चाहते हैं कि उनके पास बड़ा घर हो तो वहीं कुछ लोग चाहते हैं उनके पास महंगी गाड़ी हो लेकिन चाहने से कुछ नहीं होगा भाई

मेरे लिए अभी यह मायने नहीं रखता कि इस टाइम आप सफल हैं या फिर असफल है मेरे लिए यह मायने रखता है कि आपकी अभी की आदतें आपको सक्सेस की ओर ले जा रही है या फैलियर की ओर।

तो आज मैं अपने इस आर्टिकल में आपके साथ ऐसे पांच प्रिंसिपल्स शेयर करने वाला हूं जो आपकी लाइफ को पूरी तरह से बदल देंगे जो पैसे को लेकर आपका नजरिया है उसको बदल के रख देंगे। गरीबी से अमीरी की ओर ले जाने का रास्ता आप खुद ही तय कर लेंगे।

मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि दुनिया का 95% पैसा 5 परसेंट लोगों के पास है जबकि दुनिया का 5% पैसा 95% लोगों के पास है कितना अजीब है ना ये। आखिर इतना बड़ा डिस्क्रिमिनेशन क्यों आज भी लोग इतना स्ट्रगल क्यों कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि हम जब भी कोई बड़ी चीज देखते हैं फॉर एग्जांपल महंगी कर बड़ा घर तो लगता है काश मैं यह बीएमडब्ल्यू कर चला रहा होता क्या मैं इस आलीशान घर का मालिक होता लेकिन जब भी मिडिल क्लास फैमिली का कोई आदमी जब कोई बड़ी चीज देखता है तो उसके मन में दिमाग में एक ही सवाल आता है " I Can't Affort it " 

इस एक छोटी सी लाइन ने 99% लोगों की जिंदगी बर्बाद करती है क्योंकि इसके बाद हमारा दिमाग ही काम नहीं करता हमारा दिमाग बिल्कुल दादा हो जाता है बंद हो जाता है बात ही खत्म हो जाती है जब हम किसी चीज को अफोर्ड नहीं कर सकते तो वहीं से वह कहानी ही हम खत्म कर देते हैं आपकी इसी नेगेटिव थिंकिंग को बदलना होगा अगर आप इस नेगेटिव थिंकिंग को बदल डालेंगे तो आप अपना जीवन भी बदल सकते हैं।

आपके साथ जब भी ऐसा हो या आप कोई बड़ी कर देखें घर देखे तो आपको पॉजिटिव सोच के साथ यह सेटअप अपने मन में करना है वह सेटअप क्या है "How can't I Affort it"

इसके लिए आपको इन पांच प्रिंसिपल्स को फॉलो करना पड़ेगा।

1. एक दिशा में लगातार प्रयास (Consistent Efforts in One Direction)

एक दिशा में किया गया लगातार प्रयास हमेशा आपको सक्सेस की ओर ले जाता है प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक मार्ग द्वेन की यह लाइन आज भी प्रसिद्ध है, जितनी पहले थी उन्होंने अपनी पुस्तक में निरंतर प्रयास को जीवन और कैरियर दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया है वैसे एक आम आदमी की धारणा यह भी रही है कि अगर सफल बना है तो बहुत बड़े काम करने होंगे लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है अगर व्यावहारिक नजरिए से देखा जाए तो आप छोटे-छोटे कदम उठाकर भी सफलता की सीधी आसानी से चढ़ सकते हैं बचपन से यह बात सुनने को मिलती है की बूंद बूंद से घड़ा भरता है इसलिए अगर आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना है तो छोटे-छोटे कदम उठाने ही होंगे और कुछ समय बाद आप पाएंगे कि आप अपने लक्ष्य की तरफ आसानी से आगे बढ़ गए आपके द्वारा प्रतिदिन 10 मिनट का किया गया व्यायाम आपको स्वस्थ और चमत्कारी परिवर्तन दिलाता है आपकी आमदनी की 10% बचत आपको पैसों संबंधित परेशानी से दूर करती है आपके द्वारा प्रतिदिन 15 मिनट का अध्ययन आपको बुद्धिमान बनाता है परिवार के साथ 30 मिनट विताकर आप अपने रिश्तों को गहराइयों तक ले जा सकते हैं आप चाहे तो यह छोटे-छोटे कदम उठाकर जीवन में बड़ा काम कर सकते हैं।

2. राजा बनने से पहले प्यादा बनना सीखो (Must have been a pawn before become a king)

कोई भी व्यक्ति ऊंचाइयों को एक साथ नहीं छोड़ सकता और ना ही वह सीधा ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है ठीक उसी प्रकार से एक राजा बनने के लिए आपको पहले प्यादा बनना पड़ता है आपके अंदर अगर प्यादे के गुण नहीं है एक प्यादा ही अपनी प्रजा को अच्छी और भली-भांति समझ सकता है। ठीक उसी तरह से आप जो भी व्यापार कर रहे हैं जिस प्रकार का काम कर रहे हो अगर उसमें आपको सक्सेस पानी है तो उसे गहराई से आपको जानना पड़ेगा जब आप उसे गहराई से समझेंगे तभी उसे काम के आप राजा बन पाएंगे।

एक लोहा कितनी मार खाने के बाद कितना तपने के बाद अपना आकर बदलता है तो आपको भी उसे आग में ताना पड़ेगा जलना पड़ेगा। उसे धूप की मार खानी पड़ेगी मेहनत करनी पड़ेगी भाग दौड़ करनी पड़ेगी तभी आप अपने क्षेत्र के राजा बन पाओगे अपने काम के राजा बन पाओगे अपने बिजनेस के राजा बन पाओगे तो हमेशा ध्यान रखना ही होगा आपको की राजा बनने के लिए आपको पहले प्यादे के गुण आने चाहिए ।

3. आपको अपने काम पर 100% भरोसा होना चाहिए: (Have 100% confidence in your work)

मैं अगर आपसे कहूं कि सचिन को अपने क्रिकेटर बनने पर कितना भरोसा था तो आप कहेंगे 100%

शाहरुख खान को अपने एक्टर बनने पर कितना भरोसा था आप कहेंगे 100%

महान एथलीट मेरी काम को अपने एथलीट बनने पर कितना भरोसा था आप कहेंगे 100%

अरिजीत सिंह को आइडियल इंडिया प्लेटफार्म से रिजेक्शन मिलने के बाद इन्होंने अपने इस क्षेत्र पर लगातार काम किया और मैं अगर आपसे पूछूं कि अरिजीत सिंह को गायक बनने पर अपने आप पर कितना भरोसा था तो आप कहेंगे 100%

मैं यही तो आपको बताना चाहता हूं जब इनको अपने काम पर पूरा भरोसा था इन्होंने अपने काम पर लगातार कंसिस्टेंसी के साथ काम किया तो आप अपने काम को लगातार क्यों नहीं करते मैं आपको यही बताना चाहता हूं अगर आप अपने काम को लगातार बार-बार मेहनत और लगन के साथ करेंगे तो आप अपने काम के राजा भी बनेंगे और उसमें सक्सेस भी मिलेगी ठीक इन्हीं लोगों की तरह।

क्या सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी छोड़कर गायक बनने की सोचते तो क्या वह इतना सफल हो पाए नहीं हो पाए शाहरुख खान अगर एक्टिंग छोड़कर क्रिकेटर बनने की सोच लेते तो क्या बन पाए नहीं बन पाए वहां एथलीट मेरी कम मगर एथलीट ना बनाकर बल्लेबाज बनने की सोच लेती तो क्या बन पाती नहीं बन पाती अर्जित सिंह जिनका आज एक शो करने का लगभग 5 करोड रुपए मिलता है तो क्या वह इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाते नहीं कर पाते आज वह इतने बड़े मुकाम पर क्यों है क्योंकि उन्होंने अपने काम में लगातार कंसिस्टेंसी दिखाइए तो मैं आपको यही बताना चाहता हूं कि किसी भी काम को अगर करें तो कंसिस्टेंसी के साथ जरूर करें सफलता आपको हंड्रेड परसेंट मिलने वाली है।

4. पैसे को लगाना सीखो बचना नहीं: (Learn to invest money, not save it)

दोस्तों अगर आज आपने अपने पैसे को कम पर नहीं लगाया तो आपको पैसा कम पर लगा देगा बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अपनी नौकरी में जो सैलरी दी जाती है वह उनके खर्चों से कहीं ज्यादा कम होती है अपने खर्च भी अपनी नौकरी से मिलने वाले पैसों से अरेंज नहीं कर सकते।

जब भी हमारी सैलरी आई है तो हमें पैसा खुद बताने लगता है कि हमें क्या करना है

 पैसा हमें बताएगा….... मोबाइल पुराना हो गया है मोबाइल बदल दो

                                   जूते पुराने हो गए हैं जूते बदल दो

                                   हाथ में बंधी घड़ी पुरानी हो गई है इसे भी बदल दो

                                   कितने महीने से पार्टी नहीं की पार्टी कर लो

नहीं मेरे दोस्त... यही तो हमें नहीं करना है हमें पैसे को इन्वेस्ट करना है बेस्ट नहीं करना है पैसा बेस्ट करने और इन्वेस्ट करने में बहुत बड़ा फर्क होता है हमें दूसरों की बातों में नहीं आना है पहले हमें कुछ साल लग कर पैसा इन्वेस्ट करना है यानी कि पैसे से पैसा बनाना है और जब हम बाद में पैसा खर्च करेंगे तो पैसा खर्च करने में भी हमें मजा आएगा।

आप ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं आप sip में पैसा लगा सकते हैं लेकिन पैसा बैंक में रखने से नही भड़ेगा । इन्वेस्ट करने से भडेगा।

अकॉर्डिंग टू वन सर्वे... भारतीय रिपोर्ट की एक सर्वे के अनुसार पांच परसेंट के पास भविष्य के लिए सेविंग नहीं है वहीं 30% ऐसे हैं जिनके पास रिटायरमेंट के बाद मात्र 10 लाख से भी कम की सेविंग है।

5. जीवन के अंत तक सीखते रहो: (Learn till the end of life)

आप अपनी लाइफ में कोई भी काम करते हो, हो सकता है उसमें सफलता न मिल रही हो लेकिन आप यह भी ध्यान रखें असफलता आपके जीवन में बहुत कुछ करना सिखाती है। जब आप असफल होते हैं तो आप सीखते हैं कि आपने ऐसा क्या किया जिससे आपको असफलता मिली तो आप हमेशा ध्यान रखें आप किसी भी काम को करें उसमें निरंतर सीखने का प्रयास करें। आप जितना ज्यादा अपने काम से सीखेंगे अपने काम में उतना ही बेहतर होते चले जाएंगे और सक्सेस की ऊंचाइयां आपके कदमों में होगी।

तो मैं आपको बताना चाहता हूं आपके अंदर सीखने की आपके अंदर सीखने की कला आपके जीवन में बहुत कुछ सिखा जाती है और इतना सिखा जाती है कि आप अपने जीवन में लेने वाले फैसलों से हमेशा ऊंचाइयां छूते हैं हमेशा सक्सेस की ओर बढ़ते हैं सफलता आपके कदमों को चूमती है।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह आर्टिकल आपको प्रवेश करेगा आपकी हर उसे काम में सक्सेस तक पहुंचाने के लिए जो काम आप बहुत मेहनत और ईमानदारी से करते हैं मैं इस आर्टिकल में जो पांच सिद्धांत आपके सामने प्रस्तुत किए हैं यह आपकी सक्सेस की सीढ़ियां हैं मेरा उद्देश्य आपको आपके काम में सक्सेस बनाना है।

आप इन पांच सिद्धांतों का सहारा लेकर कंसिस्टेंसी के साथ काम करके अपने सभी कार्यों को सफल बना सकते हैं। आशा करते हैं कि मेरा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है तो मेरे कमेंट बॉक्स में मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपका सुझाव हो तो मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें।



02 March 2024

Anant-Radhika Pre-wedding: 'मुकेश अंबानी ने बताया अनंत का मतलब होता है जिसका कोई अंत नहीं' , प्री- वेडिंग समाहरो में बोले मुकेश अंबानी


Anant-Radhika Pre-Wendding:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग के सेलिब्रेशन पार्टी में आए खास मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कारोबार जगत के दिग्जो कलाकारों एथलीटन और फिल्मी हस्तियों को उनकी उपस्थिति के लिए उन्होंने आभार जताते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। अपने संबोधन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने परिवार की खुशी के मौके पर मौजूद रहने के लिए मेहमानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने जामनगर पहुंचे मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने इस शादी के माहौल को मंगलमय बनाने में जो हमारा योगदान दिया है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।


अनंत में दिखाई देती है धीरूभाई अंबानी की झलक:

अनंत अंबानी के बारे में उन्होंने कहा कि संस्कृत में अनंत का मतलब होता है जिसका कोई अंत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा मुझे अनंत में अनंत संभावनाएं दिखाई देती हैं। मैं आनंद अंबानी में आनंद शक्तियां देखता हूं। जब मैं अनंत को देखता हूं तो मुझे अनंत में अपने पिताजी धीरूभाई अंबानी की झलक दिखाई देती है। अनंत और राधिका मरचेंट की शादी के मसले पर उन्होंने कहा "यह तो रब की बनाई हुई जोड़ी है"। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग समारोह का आयोजन गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च के बीच किया जा रहा है।

रिलायंस फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने भी राधिका मरचेंट के साथ अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन पर भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा। मेरे जीवन में मैं कल और संस्कृति से प्रेरित रही हूं कल और संस्कृति का महत्व मेरे जीवन में बहुत ही मायने रखता है और मैं इसे बहुत भावुक भी हूं। अपने बेटे की शादी पर नीता अंबानी ने कहा कि जब राधिका के साथ मेरे सबसे छोटे बेटे आनंद की शादी की बात सामने आई तो मेरी इच्छा थी की जड़ों से जुड़कर आयोजन किया जाए जिसका साक्षी आप सभी बने।


परिवार के लिए जामनगर गुजरात के महत्व को देखते हुए यहां आयोजन किया गया। गुजरात अंबानी परिवार के लिए एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह वही जगह है जहां मुकेश अंबानी और उनके पिताजी ने रिफाइनरी की स्थापना की थी। नीता अंबानी ने भी एक शुष्क क्षेत्र को एक जीवंत समुदाय में बदलकर यहां अपना करियर बनाया और अपने करियर की शुरुआत भी की।

प्री वेडिंग समारोह के लिए जामनगर हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से 10 दिनों की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया है इस फैसले का उद्देश्य आनंद अंबानी और राधिका मरचेंट के तीन दिवसीय विवाह पूर्व उत्सव के लिए बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, इवांका ट्रंप और कई पूर्व प्रधानमंत्री सहित वैश्विक अतिथियों को आगमन की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया।

1 मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम में दुनिया भर के हाई प्रोफाइल मेहमान शामिल हो रहे हैं।

01 March 2024

Best 7 Part Time Business Ideas : आपके खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा है तो शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं महीने का लाखों :

आमदनी से ज्यादा हैं आपके खर्चे : 7 PART TIME BUSINESS कमाई 1 लाख महीना :

आज भड़ती महंगाई के दौर में नौकरी से अपना जीवन और अपनी फैमिली के भविष्य को बना पाना आसान नहीं रहा। केवल नौकरी के भरोसे अपना घर चलाना संभव नहीं है। देखा जाए तो अपनी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेना और क्रेडिट कार्ड की जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है। देखा जाए व्यक्ति नौकरी तो करता है लेकिन अपना जीवन खुलकर नहीं जी सकता ना ही उसे किसी प्रकार की आजादी होती है देखा जाए तो वह अपने जीवन में कहीं मकान की किस्त,कहीं मोबाइल की किस्त, तो कहीं कार की किस्त में ही व्यस्त रहता है और जिंदगी भर अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए किस्त के जाल में ही पड़ा रहता है।

अपनी इन जरूरत को आसानी से पूरा करने और इन किस्तों से छुटकारा पाने के लिए हर व्यक्ति अपनी साइड इनकम करना चाहता है जिससे वह अपने और अपनी फैमिली के सभी सपनों को आसानी के साथ पूरा कर सके और अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित कर सके।

यदि आप भी उन लोगों में शामिल है जिनकी आमदनी आज बहुत कम है और अपनी नौकरी से सभी खर्च मैनेज कर पाना आपके लिए आसान नहीं है और आपके खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैं आपको साइड इनकम के ऐसे 7 तरीके बताने वाला हूं जिनकी शुरुआत करके आप अपनी साइड इनकम कर सकते हैं। और अपनी जरूरत को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं।

1. ट्यूशन क्लास :

दोस्तों आज के कंपटीशन के दौर में हर कोई अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देना चाहता है एक बेहतर शिक्षा के साथ अपने बच्चों को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाना चाहता है जिससे उनके मां-बाप का नाम रोशन हो सके। अगर आप पढ़ने में रुचि रखते हैं और आपको इस क्षेत्र की अच्छी नॉलेज है अच्छा ज्ञान है आपको जिस सब्जेक्ट का अच्छा ज्ञान हो आप उसके मास्टर हैं तो आप ट्यूशन क्लासेस के माध्यम से बच्चों का भविष्य बनाने में उनकी बहुत सहायता कर सकते हैं।

स्कूल क्लासेस में ज्यादा संख्या होने के कारण ज्यादातर बच्चों को अच्छा समझ में नहीं आता है तो बच्चे ट्यूशन क्लासेस को ज्वाइन करना चाहते हैं। आप उन्हें अच्छी शिक्षा देकर उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं और एक अच्छा टीचर भी बन सकते हैं। शुरुआत में हो सकता है कि आपको दिक्कत हो आपके पास बच्चों की संख्या कम हो लेकिन अगर आपके अंदर योग्यता है आप एक अच्छे टीचर हैं तो आपके पास बच्चों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होता है और आपकी आमदनी भी बढ़ने लगती है आप अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों का भविष्य बनाने में भी उनकी बहुत ज्यादा हेल्प करते हैं।

आप एक अच्छे टीचर के तौर पर खान सर का उदाहरण ले सकते हैं जिन्होंने अपनी योग्यता को पहचान कर ट्यूशन क्लासेस यानी की कोचिंग क्लासेस या फिर कंपटीशन क्लासेस की शुरुआत करके आज बहुत बड़ा नाम कमाया है और वह बच्चों को उनके भविष्य में उनकी हेल्प करते हैं।

इस संबंध में खान सर से बेहतर उदाहरण और कोई दूसरा नहीं हो सकता है तो आप उनको अपना आइडल मानकर अगर आपको पढ़ने का शौक है तो आप ट्यूशन क्लासेस की शुरुआत कर सकते हैं।

2. वीडियो एडिटिंग :

आज इस टेक्निकल के दौर में थोड़ा सा टेक्निकल ज्ञान होना आवश्यक है। क्रिएटिविटी के इस नए दौर में आप अपने थोड़े से टेक्निकल ज्ञान से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि हर कोई अपनी वीडियो को बनाकर उसे अच्छी तरह से एडिट करके उसे अपलोड करके उससे फेमस होना चाहता है और उससे अच्छी अर्निंग भी करना चाहता है आज के समय में वीडियो एडिटिंग की मांग सबसे ज्यादा है ज्यादातर यूट्यूबर अपने समय को बचाने के लिए अपनी वीडियो बनाकर एडिट करवाते हैं आपको भी अगर एडिटिंग की अच्छी नॉलेज है या अच्छा ज्ञान है तो आप एडिटिंग के माध्यम से वीडियो एडिट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आपको अगर एडिटिंग का ज्ञान नहीं भी है तो आप वेबसाइट, गूगल, यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वीडियो की एडिटिंग करना सीख सकते हैं और इसमें अच्छा पैसा ऑन कर सकते हैं। ज्यादातर लोग अपने समय को बचाने के लिए वीडियो बनाकर दूसरों से अपना वीडियो एडिट करवाते हैं आप जितना अच्छा वीडियो एडिट करेंगे आपको उसमें पैसा भी उतना ही अच्छा मिलता है तो आप इसे अपना कर अपनी साइड इनकम आसानी से जनरेट कर सकते हैं।

3. कंप्यूटर क्लासेस :

दोस्तों आज के बदलते परिवेश में कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत जरूरी है आपको अगर कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप कंप्यूटर क्लास के माध्यम से अच्छा पैसा ऑन कर सकते हैं। आज के नए दौर में हर किसी को कंप्यूटर तो आता ही है और ज्यादातर लोगों को कंप्यूटर की नॉलेज होती है आपने अगर कंप्यूटर में डिप्लोमा ले रखा है या कोई डिग्री ले रखी है तो आप अपने कंप्यूटर क्लासेस की शुरुआत कर सकते हैं आप चाहे तो इसकी शुरुआत एक कंप्यूटर से ही कर सकते हैं जब आपकी आमदनी में मुनाफा हो आपकी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा होने लगे तो आप अपने कंप्यूटर की संख्या भड़ाकर अपने स्टूडेंट में भी इजाफा कर सकते हैं और अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं।

आपको कंप्यूटर की आवश्यकता को समझना होगा। देखा जाए तो आज के समय में कोई भी काम कंप्यूटर के बिना नहीं किया जा सकता है।

कागज बेस्ट ना हो इस कारण से ज्यादातर काम को कंप्यूटर से ही किया जाता है देखा जाए तो ज्यादातर कारखाने, बड़ी से बड़ी कंपनियों में भी कंप्यूटर का सबसे बड़ा और मुख्य रोल है कंप्यूटर के बिना आप बिजनेस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का काम नहीं कर सकते हैं बशर्ते आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

आप अपना कंप्यूटर ज्ञान दूसरों को सीखाकर इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक सिस्टम की आवश्यकता होती है एक सिस्टम से ही आप अपने इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो और आने वाले समय में बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।

4. सिलाई सेंटर

अगर अपने काम के साथ कोई एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो आप सिलाई सेंटर के बारे में सोच सकते हैं सिलाई सेंटर एक ऐसा माध्यम है जिसे ज्यादातर महिलाएं करना ही चाहती हैं। अगर आपको कपड़े सिलने का शौक है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा और शानदार साबित हो सकता है और उसमें आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

आप यह मत सोचिए कि आपको सिलाई नहीं आती तो आप सिलाई सेंटर नहीं खोल सकते हैं आप इसकी शुरुआत कुछ कारीगरों के साथ भी कर सकते हैं आपको अपने सेंटर पर एक कारीगर की जरूरत होती है जो आने वाले लोगों को सिलाई सीखने का काम करता है उसमें आप भी सिलाई सीख सकते हो और दूसरों को भी यह काम सीखा सकते हो। जैसे-जैसे आपके काम में इजाफा होता जाए आप और ज्यादा मशीन खरीद सकते हो और अपने काम को उच्च स्तर पर लेकर जा सकते हो।

सिलाई का काम उन महिलाओं के लिए अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है जो हाउसवाइफ है जो घर के कामों से फ्री होने के बाद कुछ देर तक सिलाई का काम करना चाहती हैं और उसे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसमें भी लोगों की बहुत ज्यादा हेल्प कर सकते हो आप खुद पैसा कमाने के साथ-साथ दूसरी महिलाओं को भी पैसा कमाने के गुर सीखा सकते हो।

5. टिफिन सर्विस :

दोस्तों देखा जाए तो आज के समय में शहर छोटा हो या फिर बड़ा हो टिफिन सर्विस का काम बहुत ही अच्छा चलता है बसरते आपको अच्छा खाना बनाना आता हो। आप घर जैसा खाना बनाने में माहिर हों तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत ही कारगर साबित हो सकता है इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हो देखा जाए तो आज के इस बीजी शेड्यूल में लोगों के पास समय नहीं है लोग अपने काम में इतना व्यस्त है कि उन्हें खाना बनाने का भी टाइम नहीं मिलता है और वह बाहर का खाना खाना नहीं चाहते हैं जिससे उनकी सेहत भी खराब ना हो तो आप उन्हें घर जैसा खाना प्रोवाइड करा कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।

टिफिन सर्विस का काम एक ऐसा काम है जो हंड्रेड परसेंट चलता ही चलता है क्योंकि ज्यादातर लोगों को घर जैसा खाना खाना पसंद होता है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं है आप 2500 से लेकर 3000 का एक छोटा इन्वेस्टमेंट करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो इस बिजनेस में आप खुद पैसा तो कमाते ही कमाते हैं और लोगों को रोजगार देने का भी काम करते हैं आप अपने इस काम को बड़े स्तर पर भी लेकर जा सकते हो।

6. ऑनलाइन कोचिंग:

दोस्तों देखा जाए तो आज के समय में ऑनलाइन कोचिंग का क्रेज सबसे ज्यादा चल रहा है ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से ही अपनी पूरी पढ़ाई कर लेते हैं यहां तक कि वह अपनी ऑनलाइन कोचिंग से ही सब्जेक्ट की जानकारी और अपने विषय में योग्यता भी हासिल कर लेते हैं आपको यदि कंपटीशन क्लासेज में पढ़ाने का शौक है तो आप अपना एक सब्जेक्ट चुनकर इसकी ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत कर सकते हैं यहां आपको एक भी पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है यह काम आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही घर रहकर कर सकते हैं।

आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आप चाहे तो यूट्यूब चैनल आपके लिए सबसे बेहतरीन और अच्छा प्लेटफार्म है। ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से लोग यहां अच्छा पैसा अर्न कर रहे हैं और लोगों को भविष्य बनाने में भी उनकी काफी ज्यादा मदद करते हैं।

आपको अगर ऑनलाइन कोचिंग बढ़ाने का शौक है तो आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपनी ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं।

7. डेकोरेट प्लानर :

दोस्तों आप छोटी-मोटी पार्टियों जैसे कि बर्थडे पार्टी या फिर कोई किटी पार्टी में तो जाते ही होंगे आप चाहे तो इन पार्टियों में डेकोरेशन का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं यहां आपको खुद काम करने की आवश्यकता नहीं होती है आपको एक या दो ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो आपका काम कम समय में और आसानी से पूरा कर सकें।

आप बर्थडे पार्टी अन्य किसी पार्टी में डेकोरेशन का काम करके उसमें अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और यह काम ऐसा काम होता है जिसमें आपको डेली एक न एक बुकिंग मिलती ही रहती है क्योंकि देखा जाए तो जन्मदिन जैसी पार्टियां डेली रूटीन पर होती ही रहती हैं आप अपने क्षेत्र में अच्छा खासा नाम कमा कर यानी कि आप अपने पंपलेट बांट कर किसी भी माध्यम से आप अपना प्रचार करके इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको डेकोरेशन का शौक है सजाने का शौक है तो यह बिजनेस आपके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है आप यहां अच्छा खासा पैसा और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

निष्कर्स :

दोस्तों मैंने अपने आर्टिकल में आपको जो सात पार्ट टाइम बिजनेस के तरीके बताए हैं यह तरीके बिल्कुल जैनुअन है लोग इससे अच्छा खासा पैसा अर्न कर रहे हैं बहुत से ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जैसे कि ऑनलाइन कोचिंग के मामले में मैंने एक उदाहरण खान सर का आपको दिया है तो आप इन बिजनेस में एक बिजनेस की शुरुआत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

दोस्तों प्रयास हमारा मेहनत आपकी दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम यही चाहते हैं कि आप सभी एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत करें और अच्छा खासा पैसा कमाए और अपने और फैमिली के सपने पूरे करें।

दोस्तों आशा करते हैं कि आज का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा मेरा आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है तो मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें यदि आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।




चना और गुण का करें रोज सुबह खाली पेट सेवन ,फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान -

क्या होगा अगर आप रोज सुबह खाली पेट चना और  गुड़  का सेवन करते हैं  ? जानकर हो जायेगे हैरान -  गुड़ का सेवन हमारी सेहत के लिये बहुत ही फायदेम...