Triphala juice protects from more than 100 diseases, use it continuously for 90 days, it will eliminate constipation, acidity and gas.
आयुर्वेद के अनुसार हमारे शरीर में तीन प्रकार के दोष होते हैं वात, पित्त, और कफ I स्वस्थ रहने के लिए तीनों का संतुलित रहना अनिवार्य है I और हम बीमार तभी होते हैं जब इनका संतुलन बिगड़ जाता है I त्रिफला उपरोक्त तीनों दोषों को संतुलित रखता है I और ये 100 से भी अधिक बीमारियों को दूर करने सक्षम है I इसके सम्पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कम से कम 90 दिन या कई वर्षों तक लगातार किया जा सकता है I
त्रिफला आयुर्वेद का वरदान है आयुर्वेद में त्रिफला को माँ के समान माना गया है I जो किसी भी परिस्थिति में शरीर को नुकसान नहीं पहुंचता है बल्कि शरीर को फायदा ही करता है त्रिफला को हरंड, बहेड़ा , और आंवला से मिलकर वनाया जाता है जो हमारे शरीर को अनेकों बीमारियों से बचाता है I
त्रिफला रस के लाभ -
गैस , एसिडिटी , तथा कब्ज को करता है जड़ से ख़त्म -
- त्रिफला रस के सेवन से गैस , एसिडिटी तथा कब्ज जैसी ला इलाज बीमारी को ख़त्म किया जा सकता है तथा इसका लगातार सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है I गैस एक ऐसी समस्या है जिससे हर तीसरा भारतीय परेसान है लेकिन इसका अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं है लेकिन अगर हम त्रिफला का सेवन करते हैं तो ये हमें गैस जैसी बीमारी से निज़ात दिला सकता है I
- हमारे भारत में लिवर फेल की समस्या भी गंभीरता का विषय है लेकिन अगर हम फिर से आयुर्वेद पर भरोसा करें तो इससे बचा जा सकता है त्रिफला के लगातार सेवन से लीवर की समस्याओं जैसे फैटी लीवर , कमजोर लीवर , लीवर में सूजन , तथा लीवर डैमिज की समस्या से निज़ात पाया जा सकता है I
- भारत में BP की समस्यया भी दिन पर दिन भड्ती जा रही है लेकिन त्रिफला से ब्लडप्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है इसके निरंतर प्रयोग से बी पी के खतरे को कम किया जा सकता है I
- त्रिफला में पाए जाने बाले औषधीय गुण कोलोस्ट्रोल को संतुलित बनाये रखते है I और हार्ट की समस्या से बचाता है I
- यह हमारे ह्रदय को शक्ति प्रदान करके ह्रदय गति को नियंत्रित रखता है I असमय होने बाली बेचैनी , घबराहट तथा ह्रदयघात से भी बचाता है I
- त्रिफला रस के सेवन से प्रतिरोधक छमता में वृधि होती है जो की हमें 100 से भी अधिक बीमारियों से बचाता है I
- यह सीने एवं फेफड़ों में जमे कफ को पिघलाकर वाहर निकालनें में सहायक है I जो की फेफड़ों में होने बाले इन्फेक्शन को रोकता है I
- यह मष्तिस्क को शक्ति प्रदान करता है और डिप्रेशन से हमें बचाता है I और हमें भूलने की समस्या से छुटकारा दिलाकर एकाग्रता को भडाता है I
- त्रिफला रस आँखों के लिए टॉनिक का काम करता है यह आँखों की रोशनी को भडाता है तथा आँखों पर पड़ने बाले मधुमेह के प्रभाव को कम करता है I






Super 👍
ReplyDelete