15 December 2024

डायबिटीज से हैं परेसान , डायबिटीज से छुटकारा पाने के लिए आजमायें ये घरेलु उपाए , जड़ से ख़त्म कर देगा डायबिटीज

 Try these home remedies to get rid of diabetes- 

दोस्तों आज हमारे देश में 10 में से 1 व्यक्ति डायबीटीज से पीड़ित है जोकि एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई जड़ से इलाज नहीं है ,एकबार डायबीटीज हो जाये तो इसको दवाओं से ही कण्ट्रोल किया जा सकता है , डायबिटीज के मरीजों को या तो इन्सुलिन के इंजेक्शन लेने पड़ते है या फिर अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल जीवन भर करना पड़ता है l 

डायबिटीज से पीड़ित लोगों को हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फ़ेल, और पैरों में अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं

डायबिटीज सभी उम्र के लोगो में हो सकती है 

डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए आयुर्वेद सबसे अच्छा उपाए बताता है 

लेकिन आयुर्वेद आज भी कहता है की ऐसी कोई बीमारी नहीं जिसका जड़ से इलाज नहीं है l 

इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आप के लिए एक ऐसा घरेलु उपाए लेकर आये हैं जोकि बिलकुल प्रक्टिकल है और अगर आप इसको नियमित करते हैं तो तो ये उपाय आपकी बीमारी को जड़ ख़त्म करने की ताकत रखता है l 

तो आइये चलते हैं इस उपाए / नुस्खे  की ओर-

दोस्तों इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको तीन ऐसी चीजों की जरुरत पड़ेगी जिसका उपयोग आयुर्वेद के अनुसार हमारे शरीर के लिए वरदान माना गया है l

1. नीम के पत्ते                    2. करेला                 ३. कच्ची या पीसी हुई हल्दी

ऐसे करें नुस्खे को तैयार -

सबसे पहले आपको तीनो चीजों को बराबर मात्रा में  ( करेला और नीम के पत्ते  लगभग  आधा- आधा  KG और 50 ग्राम हल्दी  ) लेना है और सबका एक पेस्ट तैयार कर लेना है l और एक साथ मिक्स कर लेना है उसके बाद एक बड़े से बर्तन में इसको कर लें ,जिसमे आपके दोनों पैर आसानी से आ जाएँ , आपको एक कुर्सी लेनी है और अपने पैरों को धो कर कुर्सी पर बैठ जाना है अब आपने जो पेस्ट तैयार किया था उसको अपने पैरों के निचे रख कर उसी बर्तन में रौदना है आप देखेंगे की उस पेस्ट का स्वाद आपकी जीभ पर महसूस होगा I इसको आपको लगभग 15 से  20 मिनट तक करना है I

ये नुस्खा अजमाने से पहले आपको अपनी डायबीटीज चेक कर लेनी है और नुस्खा अजमाने के बाद भी आपको अपनी डायबीटीज चेक करनी है I आपको तुरंत परिणाम दिखाई देगा I

इसको आपको लगातार 15 से 20 दिन तक अपनी आवस्यकता अनुसार करना है I


हमारा मकसद सिर्फ आपतक सही जानकारी पहुचना है स्वास्थ्य सम्वन्धी जानकारी के लिए आप पेशेवर आयुर्वेदा डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं 

धन्यबाद I




1 comment:

चना और गुण का करें रोज सुबह खाली पेट सेवन ,फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान -

क्या होगा अगर आप रोज सुबह खाली पेट चना और  गुड़  का सेवन करते हैं  ? जानकर हो जायेगे हैरान -  गुड़ का सेवन हमारी सेहत के लिये बहुत ही फायदेम...