हमारे देश में कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन पर दिन भडती चली जा रही है वैश्विक स्तर पर देखा जाये तो कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है हाल ही में आई (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में दुनिया भर में प्रत्येक बर्ष 10 मिलियन से भी अधिक मामले सामने आते हैं I
हमारी बदलती दिनचर्या और व्यस्तता के चलते हम अक्सर अपने शारीर का ध्यान नहीं रख पाते जिसके चलते हमारा शरीर बिमारियों का घर बन गया है जिसमे कैंसर जैसी घातक बीमारी भी सामिल है I
तो आइये जानते हैं की इस औषधि में ऐसे कौन से औषधीय गुण हैं जो कैंसर से भी हमारा वचाव कर सकती है I
हम बात कर रहे हैं हल्दी की जो हर घर में पाई जाती I जिसके बिना हम सायद घर में बने बाली सब्जी भी तैयार नहीं कर सकते I
हल्दी में पाए जाने बाले पोषक तत्व -
हल्दी में सूजनरोधी, कैंसर रोधी , मधुमेह रोधी , एंटीवायरल और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं जो हमें जल्दी बीमार होने से बचाते हैं
ऐसे करें हल्दी का प्रयोग , तो कैंसर के खतरे को करेगा कम -
1. यदि आप सुबह खाली पेट कची हल्दी का सेवन करते हैं तो आपको कभी कैंसर नहीं होगा , एक छोटा सा टुकड़ा कची हल्दी का आपको सप्ताह में तीन या चार दिन सुबह खाली पेट मुह में रखकर कम से कम पांच मिनट तक चबाना है उसके बाद इसे एक घूंट पानी पीकर लील लेना है I
2. यदि आप रोज सुबह गुनगुने पानी में आधा निम्बू , तीन चार कली लहसुन और आधी चम्मच से कम हल्दी मिलाकर, गर्म करके इसे छानकर इसको पीते है तो ये आपकी ख़राब कैसर सेल्स को मारकर कैसर के खतरे को कम करता है I
आपको इसका सेवन सर्दियों में ही करना है आप चाहें तो इसका सेवन बरसात के मौसम में भी कर सकते हैं I
प्रिय दोस्तों हमारा उद्देश्य आपको सही जानकारी देना है और आपके अछे स्वास्थ्य में योगदान करना है अपनी बीमारी के लिए आप विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं
आपका स्वास्थ्य ही हमारी पहचान है



No comments:
Post a Comment