क्या आप गैस, कब्ज, और एसिडिटी से परेसान हैं -
छोटी हरंड-
अजवाइन एक ऐसी प्रोटीन युक्त औषधि है। जिसमे फाइबर फॉस्फोरस कैल्शियम आयरन और कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं अगर आपकी पाचन शक्ति बहुत ज्यादा कमजोर है। तो इसके लगातार सेवन से आप अपने पाचन तंत्र को मजबूत कर सकते हैं। इसके और भी अनेकों फायदे हैं। दरअसल हम हमेशा हेल्दी और फिट रहना पसंद करते हैं। लेकिन जब पेट निकलने लगता है तो हमारे शरीर को ज्यादातर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है । अजवाइन का सेवन ब्लड प्रेशर सूजन गैस जोड़ों के दर्द और घटिया जैसी बीमारियों में भी किया जा सकता है।
काला नमक या सेंधा नमक -
काला नमक भारतीय महाद्वीपों में इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा मसला है जो किसी भी तरह के व्यंजन को स्वादिष्ट बनाने में अहम भूमिका रखता है। लेकिन अगर हम सफेद नमक को छोड़कर काले नमक का इस्तेमाल करते हैं तो कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है वहीं अगर हम काले नमक का इस्तेमाल जीरा और अजवाइन के साथ करते हैं तो यह हमारे पीठ के लिए वरदान माना गया है जिससे हमारे पेट में बनने वाली गैस को आसानी से दूर किया जा सकता है I
ऐसे तैयार करें ये नुस्खा -
छोटी हरंड,अजवाइन,और जीरा को बराबर -लगभग 100 - 100Gm लेकर इसको पीस लेना है और स्वाद अनुसार इसमें काला नमक या फिर सेंधा नमक मिलाकर एक डिब्बे में भरकर रख लेना है और सुबह शाम 1/2 चम्मच खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करना है I और शाम को हल्का भोजन ही खाना है I इसका सेवन आप ताजे दही के साथ भी कर सकते हैं I
हमारा उदेश्य आप तक सही जानकारी पहुँचाना है किसी भी तरह की वीमारी सम्बन्धी सलाह के लिए आप विशेषग्य से सलाह ले सकते हैं I
आपका स्वास्थ्य ही हमारी पहचान है I



