Showing posts with label Anant-Radhika Pre-Wendding. Show all posts
Showing posts with label Anant-Radhika Pre-Wendding. Show all posts

02 March 2024

Anant-Radhika Pre-wedding: 'मुकेश अंबानी ने बताया अनंत का मतलब होता है जिसका कोई अंत नहीं' , प्री- वेडिंग समाहरो में बोले मुकेश अंबानी


Anant-Radhika Pre-Wendding:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग के सेलिब्रेशन पार्टी में आए खास मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कारोबार जगत के दिग्जो कलाकारों एथलीटन और फिल्मी हस्तियों को उनकी उपस्थिति के लिए उन्होंने आभार जताते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। अपने संबोधन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने परिवार की खुशी के मौके पर मौजूद रहने के लिए मेहमानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने जामनगर पहुंचे मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने इस शादी के माहौल को मंगलमय बनाने में जो हमारा योगदान दिया है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।


अनंत में दिखाई देती है धीरूभाई अंबानी की झलक:

अनंत अंबानी के बारे में उन्होंने कहा कि संस्कृत में अनंत का मतलब होता है जिसका कोई अंत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा मुझे अनंत में अनंत संभावनाएं दिखाई देती हैं। मैं आनंद अंबानी में आनंद शक्तियां देखता हूं। जब मैं अनंत को देखता हूं तो मुझे अनंत में अपने पिताजी धीरूभाई अंबानी की झलक दिखाई देती है। अनंत और राधिका मरचेंट की शादी के मसले पर उन्होंने कहा "यह तो रब की बनाई हुई जोड़ी है"। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग समारोह का आयोजन गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च के बीच किया जा रहा है।

रिलायंस फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने भी राधिका मरचेंट के साथ अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन पर भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा। मेरे जीवन में मैं कल और संस्कृति से प्रेरित रही हूं कल और संस्कृति का महत्व मेरे जीवन में बहुत ही मायने रखता है और मैं इसे बहुत भावुक भी हूं। अपने बेटे की शादी पर नीता अंबानी ने कहा कि जब राधिका के साथ मेरे सबसे छोटे बेटे आनंद की शादी की बात सामने आई तो मेरी इच्छा थी की जड़ों से जुड़कर आयोजन किया जाए जिसका साक्षी आप सभी बने।


परिवार के लिए जामनगर गुजरात के महत्व को देखते हुए यहां आयोजन किया गया। गुजरात अंबानी परिवार के लिए एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह वही जगह है जहां मुकेश अंबानी और उनके पिताजी ने रिफाइनरी की स्थापना की थी। नीता अंबानी ने भी एक शुष्क क्षेत्र को एक जीवंत समुदाय में बदलकर यहां अपना करियर बनाया और अपने करियर की शुरुआत भी की।

प्री वेडिंग समारोह के लिए जामनगर हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से 10 दिनों की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया है इस फैसले का उद्देश्य आनंद अंबानी और राधिका मरचेंट के तीन दिवसीय विवाह पूर्व उत्सव के लिए बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, इवांका ट्रंप और कई पूर्व प्रधानमंत्री सहित वैश्विक अतिथियों को आगमन की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया।

1 मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम में दुनिया भर के हाई प्रोफाइल मेहमान शामिल हो रहे हैं।

चना और गुण का करें रोज सुबह खाली पेट सेवन ,फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान -

क्या होगा अगर आप रोज सुबह खाली पेट चना और  गुड़  का सेवन करते हैं  ? जानकर हो जायेगे हैरान -  गुड़ का सेवन हमारी सेहत के लिये बहुत ही फायदेम...