17 April 2024

590 लगाकर आप कमा सकते है महीने का लाखों l Low Invest Business l Youtag Business Work From Home

590 रुपए लगाकर कमाओ महीने का 1 से 2 लाख:  



प्रिय मित्रों यदि आप मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज मैं आपके लिए एक ऐसा बिजनेस प्लेटफार्म लेकर आया हूं जहां आप मात्र एक छोटा सा इन्वेस्टमेंट करके लाखों रुपए की महीने की इनकम कर सकते हैं दोस्तों यहां आप मात्र 590 लगाकर लाइफ टाइम अर्निंग कर सकते हैं आपको अपने जीवन में मात्र एक बार 590 का छोटा अमाउंट इन्वेस्ट करना होता है और आप अपनी इनकम को लाखों  रुपए तक पहुंचा सकते हैं यहां देखा जाए तो आप अपनी इनकम को 1 लाख से 5 लाख तक भी ले जा सकते हैं अगर आप इसमें फुल टाइम वर्क करते हैं तो अपनी इनकम आप 5 से 10 लाख भी मंथली ले जा सकते हैं।

दोस्तों यदि आपने इस बिजनेस को समझ लिया तो आप इसमें पैसा ही पैसा कमाएंगे। 



दोस्तों यू टैग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप गूगल पर फोन पर और पेटीएम की तरह ही अपना मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिल पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा ले सकते हैं यह ठीक गूगल पे की तरह ही वर्क करता है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आप भी तू भी करके पैसे भी कमा सकते हैं यानी की v2v बिजनेस प्लान के माध्यम से आप पैसे की अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं।

Youtag Company का रजिस्टर्ड नाम YOUTAG INFOTECH LIMITED है जिसकी स्थापना सन 2020 में हुई थी यह MCA में रजिस्टर्ड कंपनी है। इसका मुख्यालय जयपुर राजस्थान में स्थित है। वर्तमान में इसमें दो डायरेक्ट मौजूद हैं जिनके नाम चंद्रभान सिंह राजावत और विनोद कुमार है।

YOUTAG COMPANY Detail

Company Name            - YOUTAG INFOTECH PRIVATE LIMITED

Directors                        - VINOD KUMAR , CHANDRA BHAN SINGH 

CIN                                  - U51909RJ2020PTC072779

Date of Incorporation    - 30-12-2020

Registration Number       - 072779

Registered Address          - PLOT NO. 23A GAGAN VIHAR HARNATHPURA , 

                                               JHOTWARA JAIPUR RJ  302012 IN 

Company Category            limited by shares

Class of Company            - Private

Company Plan                 - Network Marketing

GST                                    - 08AABCY3283HIZ4

PAN NO                            - AABCY3283H 

ISO                                    - 9001 : 2015

Email                                - info@youtagindia.com

Customer care                - 911414025034

Website                            - www.youtagindia.in

Stetus                               - Active 

YOUTAG SERVICE 

1.  Mobile recharge 

2.  DTH recharge

3.  Cable TV 

4.  Fastag 

5.  Electricity

6.  Mobile postpaid

7.  Water bill

8.  Landline postpaid

9.  Subscriptions

10. Data card prepaid

11. Broadband postpaid 

12. Digital voucher 

Fuels 

13. LPG gas

14. Gas

15. HP petrol 

Insurance and finance 

16. LIC 

17. Life insurance

18. Insurance

19. Health insurance

20. Credit card

21. Education fees

Loan repayment 

Health and society 

22. Hospital and pathology

23. Housing society

24. Municipal service

25. Municipal taxes

Other Services

26. Pan card 

27. Demat account 

28. Instant pancard 

29. Amazon

यू टैग प्लान दो तरीके से काम करता है एक तो इसमें आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठाकर पैसा कमा सकते हैं दूसरा आप b2b प्लान के तहत इसमें अपने बिजनेस की शुरुआत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग को फॉलो करती है और इसमें आपको ज्वाइन होते ही और लोगों को जोड़ना होता है दोस्तों यहां जोड़ने से मतलब यह है कि जिस तरह से पहले आने वाले समय में गूगल पर फोन पर ने हर दुकान पर हर व्यक्ति के मोबाइल में अपने ऐप को इंस्टॉल कराया था आपको भी इस ऐप को लोगों तक पहुंचना है और लोगों तक पहुंच कर आप एक अपना अच्छा नेटवर्क बनाकर पैसा कमा सकते हैं बस फर्क सिर्फ दोनों में इतना है कि वहां कोई नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करनी थी और यहां आप नेटवर्क मार्केटिंग का सहारा लेकर लाइफटाइम पैसा ऑन कर सकते हैं।

Note: Youtag Company में Distributer के रूप में जुड़ने के लिए आपको 590 का एक छोटा इन्वेस्टमेंट करना होता है दोस्तों यह इन्वेस्टमेंट आपको लाइफ में केवल एक बार करना है

जब आप कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जोड़ते हैं तो कंपनी से आपको 10 प्रकार की इनकम मिलती है

1. Cashback

2. Team sales commission

3. Team performance bonus

4. Team super performance bonus

5. Team performance club bonus

6. Seven types of royalty income

7. Mobile fund reward income

8. Bike fund reward income

9. Car fund reward income 

10. House fund reward income

Youtag company मैं अन्य कंपनियों की तरह लेग मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है।

दोस्तों Youtag कंपनी डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग अथवा ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित एक ऐसी कंपनी है जहां आप बहुत ही छोटा साइंटिस्ट करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं साथियों अगर आप बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके पास आप सुनहरा अवसर है अपने और अपने फैमिली के सपनों को पूरा करने का।

दोस्तों अगर आप इस संबंध में फुल जानकारी चाहते हैं आप जानना चाहते हैं कि इस यह कंपनी किस तरह से मार्केट में वर्क करती है किस प्रकार से अपने नेटवर्क मार्केटिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित अपने प्लान को लोगों तक पहुंचती है जिससे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं बाइक फंड कर फंड मोबाइल फंड हाउस फंड जैसी बहुत सारी सुविधाओं का लोग लाभ उठा रहे हैं आप भी अगर लाभ उठाना चाहते हैं तो मुझे कमेंट कर सकते हैं।

Youtag  Business मैं जुड़ने के लिए आप मेरी Sponsored I'd 13884232 को Use कर सकते हो।

App ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष : दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है हर व्यक्ति अपनी लाइफ को मेंटेन करना चाहता है हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसके पास इतना पैसा हो कि उसे कुछ भी खरीदने से पहले कुछ भी करने से पहले सोचा ना पड़े वह अपने और अपने फैमिली के सपने आसानी से पूरे कर सके वह नहीं चाहता है कि उसे भी अन्य लोगों की तरह किस्तों के जाल में अटकना पड़े दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल से सहमत हैं इस कंपनी की एक छोटी सी प्रोफाइल मैं आपके सामने प्रस्तुत की है अगर आप चाहते हैं किसके संबंध में और भी नॉलेज में आपके लिए लेकर आऊं और आप इसमें अगर जुड़ना चाहते हैं तो आप मेरी स्पॉन्सर आईडी को उसे कर सकते हैं मेरी स्पॉन्सर आईडी से जुड़ने से आपको लाभ होगा।






























05 March 2024

5 PRINCIPLES OF MONEY: अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते जबकि पैसा उनके लिए काम करता है: पैसे के पांच नियम


Five Principles of Money: पैसे के पांच सिद्धांत

अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते जबकि पैसा उनके लिए काम करता है पैसा बढ़ाने के लिए उनके पास कई तरीके होते हैं। सभी अमीरों में एक खास आदत होती है कि वह अपने पैसों को निवेश करते रहते हैं निवेश को अपनी आय बढ़ाने का एक वैकल्पिक साधन मानते हैं। वे अच्छे कारोबार, रियल एस्टेट, स्टॉक, हेज फंड जैसे विकल्पों में पैसा लगाते रहते हैं और खूब सारा पैसा कब आते हैं। इसी तरह से वह पैसे से पैसा बनाते रहते हैं यानी कि पैसे को काम पर लगा कर रखते हैं और पैसा उनके लिए काम करता है।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल उन सभी नौजवानों, नौकरी करने वालों, के लिए जो अपनी आय को विकसित करना चाहते हैं अपने सपने पूरे करना चाहते हैं। देखा जाए तो 90% ऐसे लोग हैं जो अपनी जब से भी खुश नहीं रहती जिनको जब से मिलने वाली सैलरी उनके खर्चों से भी कम होती है। आखिरकार उनको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे वह अपनी आय को मैनेज कर सकें। फाइनेंशियल मैनेजमेंट आसानी से कर सकें।

मिडिल क्लास फैमिली जिनके सपने भी एक लिमिट में ही देखे जा सकते हैं आखिरकार ऐसा क्यों है क्योंकि हमें यही सिखाया जाता है कि हमें पढ़ाई करनी है अच्छे नंबर्स लाने हैं और एक अच्छी जॉब करनी है।

मैं आज आपसे एक सवाल करता हूं जिसको पाने के लिए आप आप इतनी मेहनत करते हैं लगन और शिद्दत के साथ पढ़ाई करते हैं क्यों उसका एक चैप्टर भी आपको नहीं पढ़ाया जाता। क्या इसका आपके पास कोई जवाब है आपके पास कोई जवाब नहीं होगा। मैं बात कर रहा हूं फाइनेंशियल मैनेजमेंट की पैसा कमाने की कला हमें क्यों नहीं सिखाई जाती क्यों नहीं बताया जाता है कि हमें पैसे को कैसे मैनेज करना है और कैसे पैसा कमाना है और आने वाले समय में हम किस प्रकार में अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

आखिर हम पैसा कमाने के लिए ही तो पढ़ते हैं मेहनत करते हैं लेकिन हमें पैसा कमाने की गुण या इसकी कल को सिखाया ही नहीं जाता।

बड़ी अचंभित कर देने वाली बात है कि हमें फाइनेंशियल मैनेजमेंट का एक भी चैप्टर नहीं पढ़ाया जाता है लेकिन जबकि हम पढ़ाई इसीलिए करते हैं कि हम अच्छा पैसा कमा सकें। अच्छी जॉब करके अच्छे पैसे का मैनेजमेंट कर सकें।

अगर आप गरीब पैदा हुए तो उसके जिम्मेदार आप नहीं है अगर आपने पूरी जिंदगी गरीबी में गुजार दी तो इसके जिम्मेदार आप ही होंगे।

थोड़ी सी आंखें खोली मेरे दोस्त...

आपको लाइफ में बुक कभी नहीं मिलता जो आप चाहते हैं आपके लाइफ में वह मिलता है जिसके आप ही योग्य होते हैं।

कुछ लोग चाहते हैं कि उनके पास बड़ा घर हो तो वहीं कुछ लोग चाहते हैं उनके पास महंगी गाड़ी हो लेकिन चाहने से कुछ नहीं होगा भाई

मेरे लिए अभी यह मायने नहीं रखता कि इस टाइम आप सफल हैं या फिर असफल है मेरे लिए यह मायने रखता है कि आपकी अभी की आदतें आपको सक्सेस की ओर ले जा रही है या फैलियर की ओर।

तो आज मैं अपने इस आर्टिकल में आपके साथ ऐसे पांच प्रिंसिपल्स शेयर करने वाला हूं जो आपकी लाइफ को पूरी तरह से बदल देंगे जो पैसे को लेकर आपका नजरिया है उसको बदल के रख देंगे। गरीबी से अमीरी की ओर ले जाने का रास्ता आप खुद ही तय कर लेंगे।

मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि दुनिया का 95% पैसा 5 परसेंट लोगों के पास है जबकि दुनिया का 5% पैसा 95% लोगों के पास है कितना अजीब है ना ये। आखिर इतना बड़ा डिस्क्रिमिनेशन क्यों आज भी लोग इतना स्ट्रगल क्यों कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि हम जब भी कोई बड़ी चीज देखते हैं फॉर एग्जांपल महंगी कर बड़ा घर तो लगता है काश मैं यह बीएमडब्ल्यू कर चला रहा होता क्या मैं इस आलीशान घर का मालिक होता लेकिन जब भी मिडिल क्लास फैमिली का कोई आदमी जब कोई बड़ी चीज देखता है तो उसके मन में दिमाग में एक ही सवाल आता है " I Can't Affort it " 

इस एक छोटी सी लाइन ने 99% लोगों की जिंदगी बर्बाद करती है क्योंकि इसके बाद हमारा दिमाग ही काम नहीं करता हमारा दिमाग बिल्कुल दादा हो जाता है बंद हो जाता है बात ही खत्म हो जाती है जब हम किसी चीज को अफोर्ड नहीं कर सकते तो वहीं से वह कहानी ही हम खत्म कर देते हैं आपकी इसी नेगेटिव थिंकिंग को बदलना होगा अगर आप इस नेगेटिव थिंकिंग को बदल डालेंगे तो आप अपना जीवन भी बदल सकते हैं।

आपके साथ जब भी ऐसा हो या आप कोई बड़ी कर देखें घर देखे तो आपको पॉजिटिव सोच के साथ यह सेटअप अपने मन में करना है वह सेटअप क्या है "How can't I Affort it"

इसके लिए आपको इन पांच प्रिंसिपल्स को फॉलो करना पड़ेगा।

1. एक दिशा में लगातार प्रयास (Consistent Efforts in One Direction)

एक दिशा में किया गया लगातार प्रयास हमेशा आपको सक्सेस की ओर ले जाता है प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक मार्ग द्वेन की यह लाइन आज भी प्रसिद्ध है, जितनी पहले थी उन्होंने अपनी पुस्तक में निरंतर प्रयास को जीवन और कैरियर दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया है वैसे एक आम आदमी की धारणा यह भी रही है कि अगर सफल बना है तो बहुत बड़े काम करने होंगे लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है अगर व्यावहारिक नजरिए से देखा जाए तो आप छोटे-छोटे कदम उठाकर भी सफलता की सीधी आसानी से चढ़ सकते हैं बचपन से यह बात सुनने को मिलती है की बूंद बूंद से घड़ा भरता है इसलिए अगर आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना है तो छोटे-छोटे कदम उठाने ही होंगे और कुछ समय बाद आप पाएंगे कि आप अपने लक्ष्य की तरफ आसानी से आगे बढ़ गए आपके द्वारा प्रतिदिन 10 मिनट का किया गया व्यायाम आपको स्वस्थ और चमत्कारी परिवर्तन दिलाता है आपकी आमदनी की 10% बचत आपको पैसों संबंधित परेशानी से दूर करती है आपके द्वारा प्रतिदिन 15 मिनट का अध्ययन आपको बुद्धिमान बनाता है परिवार के साथ 30 मिनट विताकर आप अपने रिश्तों को गहराइयों तक ले जा सकते हैं आप चाहे तो यह छोटे-छोटे कदम उठाकर जीवन में बड़ा काम कर सकते हैं।

2. राजा बनने से पहले प्यादा बनना सीखो (Must have been a pawn before become a king)

कोई भी व्यक्ति ऊंचाइयों को एक साथ नहीं छोड़ सकता और ना ही वह सीधा ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है ठीक उसी प्रकार से एक राजा बनने के लिए आपको पहले प्यादा बनना पड़ता है आपके अंदर अगर प्यादे के गुण नहीं है एक प्यादा ही अपनी प्रजा को अच्छी और भली-भांति समझ सकता है। ठीक उसी तरह से आप जो भी व्यापार कर रहे हैं जिस प्रकार का काम कर रहे हो अगर उसमें आपको सक्सेस पानी है तो उसे गहराई से आपको जानना पड़ेगा जब आप उसे गहराई से समझेंगे तभी उसे काम के आप राजा बन पाएंगे।

एक लोहा कितनी मार खाने के बाद कितना तपने के बाद अपना आकर बदलता है तो आपको भी उसे आग में ताना पड़ेगा जलना पड़ेगा। उसे धूप की मार खानी पड़ेगी मेहनत करनी पड़ेगी भाग दौड़ करनी पड़ेगी तभी आप अपने क्षेत्र के राजा बन पाओगे अपने काम के राजा बन पाओगे अपने बिजनेस के राजा बन पाओगे तो हमेशा ध्यान रखना ही होगा आपको की राजा बनने के लिए आपको पहले प्यादे के गुण आने चाहिए ।

3. आपको अपने काम पर 100% भरोसा होना चाहिए: (Have 100% confidence in your work)

मैं अगर आपसे कहूं कि सचिन को अपने क्रिकेटर बनने पर कितना भरोसा था तो आप कहेंगे 100%

शाहरुख खान को अपने एक्टर बनने पर कितना भरोसा था आप कहेंगे 100%

महान एथलीट मेरी काम को अपने एथलीट बनने पर कितना भरोसा था आप कहेंगे 100%

अरिजीत सिंह को आइडियल इंडिया प्लेटफार्म से रिजेक्शन मिलने के बाद इन्होंने अपने इस क्षेत्र पर लगातार काम किया और मैं अगर आपसे पूछूं कि अरिजीत सिंह को गायक बनने पर अपने आप पर कितना भरोसा था तो आप कहेंगे 100%

मैं यही तो आपको बताना चाहता हूं जब इनको अपने काम पर पूरा भरोसा था इन्होंने अपने काम पर लगातार कंसिस्टेंसी के साथ काम किया तो आप अपने काम को लगातार क्यों नहीं करते मैं आपको यही बताना चाहता हूं अगर आप अपने काम को लगातार बार-बार मेहनत और लगन के साथ करेंगे तो आप अपने काम के राजा भी बनेंगे और उसमें सक्सेस भी मिलेगी ठीक इन्हीं लोगों की तरह।

क्या सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी छोड़कर गायक बनने की सोचते तो क्या वह इतना सफल हो पाए नहीं हो पाए शाहरुख खान अगर एक्टिंग छोड़कर क्रिकेटर बनने की सोच लेते तो क्या बन पाए नहीं बन पाए वहां एथलीट मेरी कम मगर एथलीट ना बनाकर बल्लेबाज बनने की सोच लेती तो क्या बन पाती नहीं बन पाती अर्जित सिंह जिनका आज एक शो करने का लगभग 5 करोड रुपए मिलता है तो क्या वह इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाते नहीं कर पाते आज वह इतने बड़े मुकाम पर क्यों है क्योंकि उन्होंने अपने काम में लगातार कंसिस्टेंसी दिखाइए तो मैं आपको यही बताना चाहता हूं कि किसी भी काम को अगर करें तो कंसिस्टेंसी के साथ जरूर करें सफलता आपको हंड्रेड परसेंट मिलने वाली है।

4. पैसे को लगाना सीखो बचना नहीं: (Learn to invest money, not save it)

दोस्तों अगर आज आपने अपने पैसे को कम पर नहीं लगाया तो आपको पैसा कम पर लगा देगा बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अपनी नौकरी में जो सैलरी दी जाती है वह उनके खर्चों से कहीं ज्यादा कम होती है अपने खर्च भी अपनी नौकरी से मिलने वाले पैसों से अरेंज नहीं कर सकते।

जब भी हमारी सैलरी आई है तो हमें पैसा खुद बताने लगता है कि हमें क्या करना है

 पैसा हमें बताएगा….... मोबाइल पुराना हो गया है मोबाइल बदल दो

                                   जूते पुराने हो गए हैं जूते बदल दो

                                   हाथ में बंधी घड़ी पुरानी हो गई है इसे भी बदल दो

                                   कितने महीने से पार्टी नहीं की पार्टी कर लो

नहीं मेरे दोस्त... यही तो हमें नहीं करना है हमें पैसे को इन्वेस्ट करना है बेस्ट नहीं करना है पैसा बेस्ट करने और इन्वेस्ट करने में बहुत बड़ा फर्क होता है हमें दूसरों की बातों में नहीं आना है पहले हमें कुछ साल लग कर पैसा इन्वेस्ट करना है यानी कि पैसे से पैसा बनाना है और जब हम बाद में पैसा खर्च करेंगे तो पैसा खर्च करने में भी हमें मजा आएगा।

आप ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं आप sip में पैसा लगा सकते हैं लेकिन पैसा बैंक में रखने से नही भड़ेगा । इन्वेस्ट करने से भडेगा।

अकॉर्डिंग टू वन सर्वे... भारतीय रिपोर्ट की एक सर्वे के अनुसार पांच परसेंट के पास भविष्य के लिए सेविंग नहीं है वहीं 30% ऐसे हैं जिनके पास रिटायरमेंट के बाद मात्र 10 लाख से भी कम की सेविंग है।

5. जीवन के अंत तक सीखते रहो: (Learn till the end of life)

आप अपनी लाइफ में कोई भी काम करते हो, हो सकता है उसमें सफलता न मिल रही हो लेकिन आप यह भी ध्यान रखें असफलता आपके जीवन में बहुत कुछ करना सिखाती है। जब आप असफल होते हैं तो आप सीखते हैं कि आपने ऐसा क्या किया जिससे आपको असफलता मिली तो आप हमेशा ध्यान रखें आप किसी भी काम को करें उसमें निरंतर सीखने का प्रयास करें। आप जितना ज्यादा अपने काम से सीखेंगे अपने काम में उतना ही बेहतर होते चले जाएंगे और सक्सेस की ऊंचाइयां आपके कदमों में होगी।

तो मैं आपको बताना चाहता हूं आपके अंदर सीखने की आपके अंदर सीखने की कला आपके जीवन में बहुत कुछ सिखा जाती है और इतना सिखा जाती है कि आप अपने जीवन में लेने वाले फैसलों से हमेशा ऊंचाइयां छूते हैं हमेशा सक्सेस की ओर बढ़ते हैं सफलता आपके कदमों को चूमती है।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह आर्टिकल आपको प्रवेश करेगा आपकी हर उसे काम में सक्सेस तक पहुंचाने के लिए जो काम आप बहुत मेहनत और ईमानदारी से करते हैं मैं इस आर्टिकल में जो पांच सिद्धांत आपके सामने प्रस्तुत किए हैं यह आपकी सक्सेस की सीढ़ियां हैं मेरा उद्देश्य आपको आपके काम में सक्सेस बनाना है।

आप इन पांच सिद्धांतों का सहारा लेकर कंसिस्टेंसी के साथ काम करके अपने सभी कार्यों को सफल बना सकते हैं। आशा करते हैं कि मेरा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है तो मेरे कमेंट बॉक्स में मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपका सुझाव हो तो मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें।



02 March 2024

Anant-Radhika Pre-wedding: 'मुकेश अंबानी ने बताया अनंत का मतलब होता है जिसका कोई अंत नहीं' , प्री- वेडिंग समाहरो में बोले मुकेश अंबानी


Anant-Radhika Pre-Wendding:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग के सेलिब्रेशन पार्टी में आए खास मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कारोबार जगत के दिग्जो कलाकारों एथलीटन और फिल्मी हस्तियों को उनकी उपस्थिति के लिए उन्होंने आभार जताते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। अपने संबोधन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने परिवार की खुशी के मौके पर मौजूद रहने के लिए मेहमानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने जामनगर पहुंचे मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने इस शादी के माहौल को मंगलमय बनाने में जो हमारा योगदान दिया है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।


अनंत में दिखाई देती है धीरूभाई अंबानी की झलक:

अनंत अंबानी के बारे में उन्होंने कहा कि संस्कृत में अनंत का मतलब होता है जिसका कोई अंत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा मुझे अनंत में अनंत संभावनाएं दिखाई देती हैं। मैं आनंद अंबानी में आनंद शक्तियां देखता हूं। जब मैं अनंत को देखता हूं तो मुझे अनंत में अपने पिताजी धीरूभाई अंबानी की झलक दिखाई देती है। अनंत और राधिका मरचेंट की शादी के मसले पर उन्होंने कहा "यह तो रब की बनाई हुई जोड़ी है"। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग समारोह का आयोजन गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च के बीच किया जा रहा है।

रिलायंस फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने भी राधिका मरचेंट के साथ अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन पर भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा। मेरे जीवन में मैं कल और संस्कृति से प्रेरित रही हूं कल और संस्कृति का महत्व मेरे जीवन में बहुत ही मायने रखता है और मैं इसे बहुत भावुक भी हूं। अपने बेटे की शादी पर नीता अंबानी ने कहा कि जब राधिका के साथ मेरे सबसे छोटे बेटे आनंद की शादी की बात सामने आई तो मेरी इच्छा थी की जड़ों से जुड़कर आयोजन किया जाए जिसका साक्षी आप सभी बने।


परिवार के लिए जामनगर गुजरात के महत्व को देखते हुए यहां आयोजन किया गया। गुजरात अंबानी परिवार के लिए एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह वही जगह है जहां मुकेश अंबानी और उनके पिताजी ने रिफाइनरी की स्थापना की थी। नीता अंबानी ने भी एक शुष्क क्षेत्र को एक जीवंत समुदाय में बदलकर यहां अपना करियर बनाया और अपने करियर की शुरुआत भी की।

प्री वेडिंग समारोह के लिए जामनगर हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से 10 दिनों की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया है इस फैसले का उद्देश्य आनंद अंबानी और राधिका मरचेंट के तीन दिवसीय विवाह पूर्व उत्सव के लिए बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, इवांका ट्रंप और कई पूर्व प्रधानमंत्री सहित वैश्विक अतिथियों को आगमन की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया।

1 मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम में दुनिया भर के हाई प्रोफाइल मेहमान शामिल हो रहे हैं।

01 March 2024

Best 7 Part Time Business Ideas : आपके खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा है तो शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं महीने का लाखों :

आमदनी से ज्यादा हैं आपके खर्चे : 7 PART TIME BUSINESS कमाई 1 लाख महीना :

आज भड़ती महंगाई के दौर में नौकरी से अपना जीवन और अपनी फैमिली के भविष्य को बना पाना आसान नहीं रहा। केवल नौकरी के भरोसे अपना घर चलाना संभव नहीं है। देखा जाए तो अपनी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेना और क्रेडिट कार्ड की जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है। देखा जाए व्यक्ति नौकरी तो करता है लेकिन अपना जीवन खुलकर नहीं जी सकता ना ही उसे किसी प्रकार की आजादी होती है देखा जाए तो वह अपने जीवन में कहीं मकान की किस्त,कहीं मोबाइल की किस्त, तो कहीं कार की किस्त में ही व्यस्त रहता है और जिंदगी भर अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए किस्त के जाल में ही पड़ा रहता है।

अपनी इन जरूरत को आसानी से पूरा करने और इन किस्तों से छुटकारा पाने के लिए हर व्यक्ति अपनी साइड इनकम करना चाहता है जिससे वह अपने और अपनी फैमिली के सभी सपनों को आसानी के साथ पूरा कर सके और अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित कर सके।

यदि आप भी उन लोगों में शामिल है जिनकी आमदनी आज बहुत कम है और अपनी नौकरी से सभी खर्च मैनेज कर पाना आपके लिए आसान नहीं है और आपके खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैं आपको साइड इनकम के ऐसे 7 तरीके बताने वाला हूं जिनकी शुरुआत करके आप अपनी साइड इनकम कर सकते हैं। और अपनी जरूरत को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं।

1. ट्यूशन क्लास :

दोस्तों आज के कंपटीशन के दौर में हर कोई अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देना चाहता है एक बेहतर शिक्षा के साथ अपने बच्चों को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाना चाहता है जिससे उनके मां-बाप का नाम रोशन हो सके। अगर आप पढ़ने में रुचि रखते हैं और आपको इस क्षेत्र की अच्छी नॉलेज है अच्छा ज्ञान है आपको जिस सब्जेक्ट का अच्छा ज्ञान हो आप उसके मास्टर हैं तो आप ट्यूशन क्लासेस के माध्यम से बच्चों का भविष्य बनाने में उनकी बहुत सहायता कर सकते हैं।

स्कूल क्लासेस में ज्यादा संख्या होने के कारण ज्यादातर बच्चों को अच्छा समझ में नहीं आता है तो बच्चे ट्यूशन क्लासेस को ज्वाइन करना चाहते हैं। आप उन्हें अच्छी शिक्षा देकर उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं और एक अच्छा टीचर भी बन सकते हैं। शुरुआत में हो सकता है कि आपको दिक्कत हो आपके पास बच्चों की संख्या कम हो लेकिन अगर आपके अंदर योग्यता है आप एक अच्छे टीचर हैं तो आपके पास बच्चों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होता है और आपकी आमदनी भी बढ़ने लगती है आप अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों का भविष्य बनाने में भी उनकी बहुत ज्यादा हेल्प करते हैं।

आप एक अच्छे टीचर के तौर पर खान सर का उदाहरण ले सकते हैं जिन्होंने अपनी योग्यता को पहचान कर ट्यूशन क्लासेस यानी की कोचिंग क्लासेस या फिर कंपटीशन क्लासेस की शुरुआत करके आज बहुत बड़ा नाम कमाया है और वह बच्चों को उनके भविष्य में उनकी हेल्प करते हैं।

इस संबंध में खान सर से बेहतर उदाहरण और कोई दूसरा नहीं हो सकता है तो आप उनको अपना आइडल मानकर अगर आपको पढ़ने का शौक है तो आप ट्यूशन क्लासेस की शुरुआत कर सकते हैं।

2. वीडियो एडिटिंग :

आज इस टेक्निकल के दौर में थोड़ा सा टेक्निकल ज्ञान होना आवश्यक है। क्रिएटिविटी के इस नए दौर में आप अपने थोड़े से टेक्निकल ज्ञान से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि हर कोई अपनी वीडियो को बनाकर उसे अच्छी तरह से एडिट करके उसे अपलोड करके उससे फेमस होना चाहता है और उससे अच्छी अर्निंग भी करना चाहता है आज के समय में वीडियो एडिटिंग की मांग सबसे ज्यादा है ज्यादातर यूट्यूबर अपने समय को बचाने के लिए अपनी वीडियो बनाकर एडिट करवाते हैं आपको भी अगर एडिटिंग की अच्छी नॉलेज है या अच्छा ज्ञान है तो आप एडिटिंग के माध्यम से वीडियो एडिट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आपको अगर एडिटिंग का ज्ञान नहीं भी है तो आप वेबसाइट, गूगल, यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वीडियो की एडिटिंग करना सीख सकते हैं और इसमें अच्छा पैसा ऑन कर सकते हैं। ज्यादातर लोग अपने समय को बचाने के लिए वीडियो बनाकर दूसरों से अपना वीडियो एडिट करवाते हैं आप जितना अच्छा वीडियो एडिट करेंगे आपको उसमें पैसा भी उतना ही अच्छा मिलता है तो आप इसे अपना कर अपनी साइड इनकम आसानी से जनरेट कर सकते हैं।

3. कंप्यूटर क्लासेस :

दोस्तों आज के बदलते परिवेश में कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत जरूरी है आपको अगर कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप कंप्यूटर क्लास के माध्यम से अच्छा पैसा ऑन कर सकते हैं। आज के नए दौर में हर किसी को कंप्यूटर तो आता ही है और ज्यादातर लोगों को कंप्यूटर की नॉलेज होती है आपने अगर कंप्यूटर में डिप्लोमा ले रखा है या कोई डिग्री ले रखी है तो आप अपने कंप्यूटर क्लासेस की शुरुआत कर सकते हैं आप चाहे तो इसकी शुरुआत एक कंप्यूटर से ही कर सकते हैं जब आपकी आमदनी में मुनाफा हो आपकी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा होने लगे तो आप अपने कंप्यूटर की संख्या भड़ाकर अपने स्टूडेंट में भी इजाफा कर सकते हैं और अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं।

आपको कंप्यूटर की आवश्यकता को समझना होगा। देखा जाए तो आज के समय में कोई भी काम कंप्यूटर के बिना नहीं किया जा सकता है।

कागज बेस्ट ना हो इस कारण से ज्यादातर काम को कंप्यूटर से ही किया जाता है देखा जाए तो ज्यादातर कारखाने, बड़ी से बड़ी कंपनियों में भी कंप्यूटर का सबसे बड़ा और मुख्य रोल है कंप्यूटर के बिना आप बिजनेस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का काम नहीं कर सकते हैं बशर्ते आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

आप अपना कंप्यूटर ज्ञान दूसरों को सीखाकर इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक सिस्टम की आवश्यकता होती है एक सिस्टम से ही आप अपने इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो और आने वाले समय में बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।

4. सिलाई सेंटर

अगर अपने काम के साथ कोई एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो आप सिलाई सेंटर के बारे में सोच सकते हैं सिलाई सेंटर एक ऐसा माध्यम है जिसे ज्यादातर महिलाएं करना ही चाहती हैं। अगर आपको कपड़े सिलने का शौक है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा और शानदार साबित हो सकता है और उसमें आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

आप यह मत सोचिए कि आपको सिलाई नहीं आती तो आप सिलाई सेंटर नहीं खोल सकते हैं आप इसकी शुरुआत कुछ कारीगरों के साथ भी कर सकते हैं आपको अपने सेंटर पर एक कारीगर की जरूरत होती है जो आने वाले लोगों को सिलाई सीखने का काम करता है उसमें आप भी सिलाई सीख सकते हो और दूसरों को भी यह काम सीखा सकते हो। जैसे-जैसे आपके काम में इजाफा होता जाए आप और ज्यादा मशीन खरीद सकते हो और अपने काम को उच्च स्तर पर लेकर जा सकते हो।

सिलाई का काम उन महिलाओं के लिए अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है जो हाउसवाइफ है जो घर के कामों से फ्री होने के बाद कुछ देर तक सिलाई का काम करना चाहती हैं और उसे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसमें भी लोगों की बहुत ज्यादा हेल्प कर सकते हो आप खुद पैसा कमाने के साथ-साथ दूसरी महिलाओं को भी पैसा कमाने के गुर सीखा सकते हो।

5. टिफिन सर्विस :

दोस्तों देखा जाए तो आज के समय में शहर छोटा हो या फिर बड़ा हो टिफिन सर्विस का काम बहुत ही अच्छा चलता है बसरते आपको अच्छा खाना बनाना आता हो। आप घर जैसा खाना बनाने में माहिर हों तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत ही कारगर साबित हो सकता है इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हो देखा जाए तो आज के इस बीजी शेड्यूल में लोगों के पास समय नहीं है लोग अपने काम में इतना व्यस्त है कि उन्हें खाना बनाने का भी टाइम नहीं मिलता है और वह बाहर का खाना खाना नहीं चाहते हैं जिससे उनकी सेहत भी खराब ना हो तो आप उन्हें घर जैसा खाना प्रोवाइड करा कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।

टिफिन सर्विस का काम एक ऐसा काम है जो हंड्रेड परसेंट चलता ही चलता है क्योंकि ज्यादातर लोगों को घर जैसा खाना खाना पसंद होता है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं है आप 2500 से लेकर 3000 का एक छोटा इन्वेस्टमेंट करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो इस बिजनेस में आप खुद पैसा तो कमाते ही कमाते हैं और लोगों को रोजगार देने का भी काम करते हैं आप अपने इस काम को बड़े स्तर पर भी लेकर जा सकते हो।

6. ऑनलाइन कोचिंग:

दोस्तों देखा जाए तो आज के समय में ऑनलाइन कोचिंग का क्रेज सबसे ज्यादा चल रहा है ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से ही अपनी पूरी पढ़ाई कर लेते हैं यहां तक कि वह अपनी ऑनलाइन कोचिंग से ही सब्जेक्ट की जानकारी और अपने विषय में योग्यता भी हासिल कर लेते हैं आपको यदि कंपटीशन क्लासेज में पढ़ाने का शौक है तो आप अपना एक सब्जेक्ट चुनकर इसकी ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत कर सकते हैं यहां आपको एक भी पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है यह काम आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही घर रहकर कर सकते हैं।

आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आप चाहे तो यूट्यूब चैनल आपके लिए सबसे बेहतरीन और अच्छा प्लेटफार्म है। ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से लोग यहां अच्छा पैसा अर्न कर रहे हैं और लोगों को भविष्य बनाने में भी उनकी काफी ज्यादा मदद करते हैं।

आपको अगर ऑनलाइन कोचिंग बढ़ाने का शौक है तो आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपनी ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं।

7. डेकोरेट प्लानर :

दोस्तों आप छोटी-मोटी पार्टियों जैसे कि बर्थडे पार्टी या फिर कोई किटी पार्टी में तो जाते ही होंगे आप चाहे तो इन पार्टियों में डेकोरेशन का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं यहां आपको खुद काम करने की आवश्यकता नहीं होती है आपको एक या दो ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो आपका काम कम समय में और आसानी से पूरा कर सकें।

आप बर्थडे पार्टी अन्य किसी पार्टी में डेकोरेशन का काम करके उसमें अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और यह काम ऐसा काम होता है जिसमें आपको डेली एक न एक बुकिंग मिलती ही रहती है क्योंकि देखा जाए तो जन्मदिन जैसी पार्टियां डेली रूटीन पर होती ही रहती हैं आप अपने क्षेत्र में अच्छा खासा नाम कमा कर यानी कि आप अपने पंपलेट बांट कर किसी भी माध्यम से आप अपना प्रचार करके इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको डेकोरेशन का शौक है सजाने का शौक है तो यह बिजनेस आपके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है आप यहां अच्छा खासा पैसा और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

निष्कर्स :

दोस्तों मैंने अपने आर्टिकल में आपको जो सात पार्ट टाइम बिजनेस के तरीके बताए हैं यह तरीके बिल्कुल जैनुअन है लोग इससे अच्छा खासा पैसा अर्न कर रहे हैं बहुत से ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जैसे कि ऑनलाइन कोचिंग के मामले में मैंने एक उदाहरण खान सर का आपको दिया है तो आप इन बिजनेस में एक बिजनेस की शुरुआत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

दोस्तों प्रयास हमारा मेहनत आपकी दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम यही चाहते हैं कि आप सभी एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत करें और अच्छा खासा पैसा कमाए और अपने और फैमिली के सपने पूरे करें।

दोस्तों आशा करते हैं कि आज का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा मेरा आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है तो मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें यदि आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।




29 February 2024

2000 रुपए से की टिफिन सर्विस की शुरुआत आज कमाती हैं साल का 1करोड़ : ललिता पाटिल एक अटूट आत्मविश्वास और कामयाबी की दास्तान


ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि बिजनेस की शुरुआत कम पैसों से नहीं की जा सकती ।लेकिन मात्र 2000 से बिजनेस की शुरुआत कर (ललिता पाटिल एक होम मेकर) ने साल का 1 करोड़ कमाकर ये साबित किया है की कम पैसों से भी बिज़नेस किया जा सकता है ।

आईए जानते हैं ललिता पाटील के बारे में:

ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि बिजनेस की शुरुआत कम पैसों से नहीं की जा सकती। लोगों का यही मानना है कि  बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अक्सर पैसों का निवेश करना जरूरी होता है। आपको बता दें कि कम पैसे लगाकर भी बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है और कुछ समय बाद उसमें बहुत सारे पैसे आप कमा सकते हैं यहां तक कि आप लाखों में अर्निंग कर सकते हैं।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं एक ऐसी शख्सियत के बारे में जिसने मात्र अपने बिजनेस की शुरुआत ₹2000 से की और आज उनका साल का टर्नओवर लगभग डेढ़ करोड़ से भी ऊपर का है।

हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली ललिता पाटील जो की एक टिफिन सर्विस चलाती हैं। ललित जी का मानना है कि अक्सर महिलाओं को काम करने की आजादी नहीं दी जाती है। उनका कहना है कि अगर महिलाओं को आजादी के साथ काम करने दिया जाए और उनका सपोर्ट किया जाए तो वह किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं और एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।



ललिता पाटील जी का कहना है कि घर पर काम करने वाली महिलाओं को होममेकर या ग्रहणी कहा जाता है जब तक महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम नहीं करती हैं उनके काम की कोई ना तो सराहना की जाती है और ना ही उनके काम को समझा जाता है। 37 वर्षीय ललिता पाटील जब यह बात कहती हैं तो उनके अंदर एक आत्मविश्वास झलकता है क्योंकि वह खुद ऐसे ही मानसिक दौर से गुजरी हैं उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया है।

ललिता फिजिक्स से ग्रेजुएट है:

ललिता ने फिजिक्स से ग्रेजुएट की पढ़ाई की है वह कहती हैं कि हमेशा से ही वह आर्थिक रूप से पूर्ण स्वतंत्र रहना चाहती थी । घर से बाहर निकल कर उन्होंने कुछ काम भी किया पहले कुछ समय के लिए उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम किया बाद में एक फार्मेसी कंपनी के लिए दवाएं बेचने का भी उन्होंने काम किया। लेकिन यह काम करके उन्हें पूर्ण संतुष्टि मिल ही नहीं रही थी वह बताती हैं कि उन्हें महसूस ही नहीं हो रहा था कि वह अपने काम में आगे बढ़ रही हैं उन्हें लग रहा था की अपना खुद का काम कर लेने से ही उनको सफलता मिल सकती है और वह आगे बढ़ सकती हैं समाज में अपना एक चेहरा बना सकती हैं नाम कमा सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं।

बात सन 2016 की है ललिता ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अपना पहला कदम उठाया उन्होंने ₹2000 में कुछ टिफिन बॉक्स खरीदे और विज्ञापन के लिए पंपलेट बांटने के लिए ₹500 का खर्च किया। कुल 2500 के निवेश के साथ उन्होंने टिफिन का बिजनेस शुरुआत कर दिया।

टिफिन सर्विस बिजनेस को ही क्यों चुना:

ललिता पाटील से जब यह पूछा गया कि उन्होंने खाना पकाने का काम ही क्यों चुना यानी की टिफिन सर्विस बिजनेस की शुरुआत करना ही उचित क्यों समझा। तो ललिता पाटील का कहना था कि उन्हें खाना बनाने में शुरू से ही रुचि थी उनके परिवार से लेकर रिश्तेदारों,दोस्तों तक हर किसी को ललिता के हाथों का खाना खाना बेहद ही पसंद था। ललिता आगे बताती है कि वह एक मध्यम वर्ग परिवार से बिलॉन्ग करती हैं उनके पति एक गैस एजेंसी के मालिक हैं राज्य सरकार द्वारा नई बिछाई गई गैस पाइपलाइन का प्रभाव उनके पति के बिजनेस पर पड़ा इसलिए उन्हें आय के लिए वैकल्पिक स्रोत की जरूरत पड़ी। ललित ने फूड बिजनेस लाइसेंस हासिल किया। और अपनी किचन का नाम "घर की यादें" रखा।

बिजनेस की शुरुआत करने के बाद लगभग 1 साल तक तो बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन उसके बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि उनका बिजनेस ठीक-ठाक चलने के बावजूद लोग अब भी उनको एक होम मेकर के रूप में ही देख रहे हैं।इससे उनको बहुत निराशा भी हुई।

ललिता ना तो आर्थिक रूप से मजबूत थी और ना ही उनके पास लोन लेने की क्षमता थी :

ललिता का कहना था कि उनके पास ना तो किसी प्रकार की कोई बचत थी और ना उनके पास इतनी सुविधा थी कि वह किसी भी प्रकार से लोन ले सकें और अपने व्यापार को ऊंचे स्तर पर लेकर जा सके लेकिन इस काम को बड़े पैमाने पर करने के लिए ज्यादा पैसे चाहिए थे जो उनके पास नहीं थे वे कहती हैं कि ना तो उनके पति के पास कोई बचत थी और ना ही उनके पास बैंक से लोन लेने की कोई क्षमता थी।

लेकिन फिर अचानक से वह हुआ इसके बारे में शायद ललित जी ने कभी सोचा नहीं था साल 2019 में एक दिन उन्होंने एक विज्ञापन देखा जिसमें ब्रिटानिया मेरीगोल्ड की माई स्टार्टअप प्रतियोगिता के बारे में बताया गया था। वह कहती हैं मैंने टेलीविजन पर विज्ञापन देखा जिसमें कहा गया था कि महिलाओं को बिजनेस शुरू करने में सहायता प्रदान की जाएगी इसमें 10 विजेताओं में से हर एक को 10 लख रुपए की पेशकश ब्रिटानिया मेरी गोल्ड की ओर से की गई थी।

मौके का फायदा उठाते हुए ललित ने प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया और जीत हासिल की वे कहती हैं कि इनाम की राशि में से सब कुछ काटने के बाद उन्हें हाथ में 7 लख रुपए मिले। ललिता बताती हैं मैंने रेस्टोरेंट में ₹6 लाख रुपए का निवेश कर दिया और बाकी के ₹100000 बचत के रूप में रख लिए जो कि आगे किसी भी समय उन्हें काम आ सके। एक बड़े संघर्ष के बाद टीजेएसबी बैंक के पास कोपरी रोड पर एक बढ़िया जगह मिली जो ठाणे रेलवे स्टेशन के पास है। वहीं से उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ना शुरू कर दिया।

ललित ने बताया कि बिजनेस के लिए उन्होंने कामकाजी पैसे भर और छात्रों को टारगेट किया था जो घर से दूर रहते थे और घर का बना खाना नहीं खा पाते थे तो उन्होंने उन तक अपनी सर्विस पहुंचने का रास्ता ढूंढा।

लगभग 10 से 11 लोगों को दिया रोजगार:

ललिता कहती हैं कि इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज उनके कारोबार का सालाना टर्नओवर लगभग एक करोड़ से भी ऊपर का है अब ललिता अपने होम फूड बिजनेस से हर महीने कम से कम 7 से 8 लाख रुपए महीने का कमाती हैं । कुछ ही समय में बिजनेस काफी ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद ललिता के पति ने बिजनेस में उनकी मदद करने के लिए अपना बिजनेस छोड़ दिया । वे कहती हैं मेरे पास पूरे समय काम करने वाले 10 कर्मचारी भी काम करते हैं।

स्वादिष्ट खाना और स्वच्छता का रखती है ध्यान :

ठाणे की रहने वाली दीपिका का कहना है मैं इस रेस्टोरेंट को कुछ समय से जानती हूं और आमतौर पर दिनभर की थकान के बाद भी यहां से खाना ऑर्डर करती हूं कभी-कभी महीने के अंत में जब सैलरी लगभग खत्म होने पर रहती है तब मैं यहां चिकन खाने जाती हूं यह एक किफायती जगह है और मुझे घर के खाने की याद दिलाती है यहां खाना बहुत ही अच्छा स्वादिष्ट और स्वच्छता के रूप में दिया जाता है जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद भी होता है।

यहां की टिफिन सर्विस के मेन्यू में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार की थालियां मौजूद रहती हैं। थाली में रोटियां, सब्जियां, दाल और मीठा होता है लेकिन यहां दाल खिचड़ी और स्टैंड अलोन फूड आइटम लेने की भी सुविधा है। इसकी कीमत ₹90 से 180 रुपए तक होती है।

Covid-19 महामारी के बीच अपने बिजनेस को पहुंचाया ऊंचाइयों पर:

इस बीच ललिता का कहना है कि कोविड-19 महामारी लॉकडाउन में उनके बिजनेस के लिए बहुत सारे खतरे पैदा किए। लेकिन उन्होंने यहां भी हार नहीं मानी उन्होंने पूर्ण सुरक्षा को बढ़ाते हुए अपने टिफिन सर्विस को शुरू रखा और घर-घर खाना पहुंचाया। और लोगों को उनकी दिक्कत में उनकी सहायता भी की जिससे उनके व्यापार में और तेजी के साथ वृद्धि हुई और उनका खाना घर-घर पहुंचने लगा।

अपने सपनों के साथ कई परिवारों के किए सपने पूरे:

आपको बता दें कि इस बिजनेस में ललिता के ही सपनों को नहीं बल्कि कई परिवारों के सपनों को भी पूरा किया। उनका मानना है कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत आपकी मेहनत, लगन और ईमानदारी पर निर्भर करती है। जिसे ललिता पाटील ने साबित करके भी दिखाया।

निष्कर्ष :

मेरे प्रिय साथियों मैं आशा करता हूं आज का मेरा ही आर्टिकल आपको बेहद ही पसंद आया होगा मेरा आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है और आप ऐसे ही आर्टिकल्स और पढ़ना चाहते हैं तो मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि आपका कोई सुझाव हो तो अपना सुझाव भी मुझे भेज सकते हैं।



        

28 February 2024

PASSIVE INCOME IDEAS : पैसिव इनकम के 5 आइडियाज जिनसे होगी पैसों की बारिश


PASSIVE INCOME IDEAS : पैसिव इनकम के 5 आइडियाज जिनसे होगी पैसों की बारिश 
पूरी दुनिया में हर कोई व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है। हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुनिश्चित करना चाहता है क्योंकि यह हर व्यक्ति की चाहत ही नहीं बल्कि जरूरत भी है। अगर देखा जाए तो मनुष्य को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी पैसे की जरूरत पड़ती है। इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रोजाना काम करके पैसा कमाते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कुछ समय के लिए काम करते हैं। और उनको जिंदगी भर पैसा आता है इसी इनकम को हम पैसिव इनकम कहते हैं। आज के डिजिटल जमाने में बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा हम आसानी से अपनी पैसे भी इनकम कर सकते हैं।

PASSIVE INCOME  पैसा कमाने की कला :




पैसिव इनकम एक ऐसी इनकम होती है जिसमें आपको पैसा कमाने के लिए लगातार काम नहीं करना पड़ता है इसमें आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करके थोड़े समय के लिए काम करना है। यानी कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म बिल्ड अप करना है जिससे आपकी इनकम स्टार्ट हो जाती है और आपको पैसा लाइफ टाइम आता रहता है इसी इनकम को हम पैसिव इनकम कहते हैं।

पैसिव इनकम क्या है:

कितना अच्छा हो जब सुबह-सुबह आपकी आंख खुले और आप अपना मोबाइल चेक करके देखते हैं तो आपकी इनकम में तेजी के साथ बढ़ोतरी होती है यानी कि आपको पैसा सोते हुए भी आ रहा होता है। आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है यह कोई सपने जैसा नहीं है आज के समय में बहुत सारे ऐसे आइडियाज हैं बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप भी पैसा सोते हुए कमा सकते हैं। यही इनकम पैसिव इनकम कहलाती है।

सुपर पैसिव इनकम आइडियाज :

1.किराए पर प्रापर्टी देकर :

भारतीय रिपोर्ट के अनुसार रेजिडेंशियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराए पर देकर आप पैसिव इनकम कर सकते हैं। जो इनकम का एक रेगुलर और परमानेंट सोर्स होता है अगर आपके पास ऐसी कोई प्रॉपर्टी है तो आप उसे किराए पर उठाकर अपनी पैसिव इनकम बना सकते है।

यानी कि आप अपनी खाली पड़ी हुई प्रॉपर्टी को किराए पर उठाकर या रियल स्टेट में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

देखा जाए तो एक नहीं हजारों ऐसे लोग हैं जो अपनी खाली पड़ी हुई प्रॉपर्टी को चाहे वह दुकान हो या उनका मकान हो या किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी है तो वह उसे ज्यादातर किराए पर उठाकर लाइफ टाइम अच्छी अर्निंग करते हैं। और अच्छा पैसा भी कमाते हैं तो आप भी अपनी खाली पड़ी हुई प्रॉपर्टी को किराए पर देकर अपनी पैसिव इनकम बना सकते हैं।

2. ऑनलाइन कोर्स बेचकर :

कोरोना महामारी के बाद से हमारी एजुकेशन तेजी से ई लर्निंग में कन्वर्ट हो गई है। आज के डिजिटल दौर में हमारी एजुकेशन मोबाइल ऐप के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रही है और फेमस भी हो रही है। आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही मोबाइल एप्लीकेशन से एजुकेशन कोर्सेज को आसानी से ले सकते हैं।

अगर आपको भी पढ़ाने में रुचि है तो आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपना एक एप्लीकेशन बनाकर और अपना एक एजुकेशन कोर्स बनाकर आसानी से बेंच सकते हैं और उसमें अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको पैसा लाइफ टाइम आता रहता है जितनी ज्यादा संख्या में आपका एप्लीकेशन देखा जाता है आपके एप्लीकेशन पर लोग आते हैं उतना ही ज्यादा पैसा आपको ऑनलाइन आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है।

इसके लिए आपको थोड़ी बहुत प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए अगर आपको इसके संबंध में जानकारी जुटाना है या आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचना चाहते हैं तो आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी इसके संबंध में जानकारी जुटा सकते हैं आप चाहे तो मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं मैं इस संबंध में फुल आर्टिकल आपको प्रोवाइड करा दूंगा जिससे आप भी अपना एक कोर्स बनाकर उसे भेज कर अच्छा पैसा और कर पाएंगे।

3. एफिलिएट मार्केटिंग :

एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में पैसिव इनकम कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है देखा जाए तो ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करके घर रह कर ही अच्छा खासा मुनाफा करते हैं। इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान होती है इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन का ना होता है उसके प्रमोशन के माध्यम से ही आपको कुछ कमीशन दिया जाता है वही आपकी पैसिव इनकम होती है। 

सोशल मीडिया इंटरनेट ब्लॉगिंग यूट्यूब चैनल फेसबुक के माध्यम से आप इनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप जब भी इनके प्रोडक्ट का सोशल मीडिया या फेसबुक के माध्यम से प्रमोशन करते हैं तो उसे लिंक पर जाकर जो व्यक्ति उसे प्रोडक्ट को खरीदना है तो उसके खरीदने पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है भाई आपकी इनकम होती है।

आज के डिजिटल दौर में लोगों के पास समय नहीं है तो ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग ही करना पसंद करते हैं इससे उनके समय की बचत होती है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं और यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस प्लेटफार्म है ऐसा बिजनेस मॉडल है जो आपको लाइफ टाइम पैसा कम कर देता रहेगा जिसे हम अपनी पैसे भी इनकम भी कह सकते हैं।

4. म्यूचुअल फंड में निवेश:

आज के नए दौर में हर कोई अपने आप को डिजिटल बनना चाहता है अब जमाना चला गया जब लोग आर डी या बीमा के माध्यम से निवेश करके पैसा कमाते थे आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे कि म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं आप इसके माध्यम से 10 गुना अपने पैसे बना सकते हैं।

म्युचुअल फंड के माध्यम से पैसे इनकम करना सर्वोत्तम तरीकों में से एक तरीका है आप अपनी जोखिम क्षमता और समय सीमा के आधार पर म्युचुअल फंड को चुन सकते हैं इसका मतलब है कि आपको न केवल निष्क्रिय रूप से संपत्ति बनाने का मौका मिल रहा है यहां आपको यह भी चुनने का मौका मिलता है कि आप कितना जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं अगर इस प्रक्रिया में आपको गाइडेंस देने के लिए आपके पास कोई ट्रेनर हो या प्रोफेशन हो तो आप उसके माध्यम से म्युचुअल फंड में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

5. नेटवर्क मार्केटिंग:

यह पैसिव इनकम का सबसे अच्छा और आसान तरीका है आपको बता दें कि पैसिव इनकम की शुरुआत नेटवर्क मार्केटिंग से ही हुई नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको एक ऐसी कंपनी का चुनाव करना होता है जिसका मार्केट में एक अच्छा खासा चेहरा हो। आप उस कंपनी को चुनकर उसमें एक अच्छा खासा नेटवर्क बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आपको बता दे अगर आप किसी अच्छी खासी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जोड़ते हैं तो आपको उसमें अपने सभी सपने पूरे करने का एक अवसर भी मिलता है जिसमें आपको
जिसमें आपको मोबाइल फंड कर फंड बाइक फंड हाउस फंड यहां तक की आपको विदेश में घूमने का मौका भी कंपनी की तरफ से दिया जाता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों मैं आशा करता हूं मेरा आर्टिकल आपको काफी पसंद आया है मेरे इस आर्टिकल में बताए गए पांच पैसिव इनकम के आसान तरीके अपना कर आप भी अपनी पैसिव इनकम बना सकते हैं और लाइफटाइम पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपका कोई सुझाव हो आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

और अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया है तो आप मेरे पेज को फॉलो करना ना भूले।






27 February 2024

Start Five Businesses Without Money 2024 : पैसे नही हैं तो शुरू करो ये पांच बिज़नेस 2025 तक बन जाओगे करोड़पति

 Start Five Businesses Without Money 2024 : दोस्तों आज की बदलते जमाने में हर कोई बिजनेस की ओर भाग रहा है क्योंकि बिजनेस ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम आसानी से अपने बिजनेस को बिल्डअप करके पैसा कमा सकते हैं। किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए हमें पैसे की आवश्यकता होती है लेकिन आज के बदलते दौर में हम बिना एक पैसा लगाए भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। बहुत से ऐसे बिजनेस है जिनकी शुरुआत करने के लिए हमें पैसों की आवश्यकता नहीं है बल्कि हम अपने स्किल और टैलेंट के द्वारा इन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

और देखा जाए तो कुछ बिजनेस ऐसे हैं जहां आपको कुछ खास स्किल की जरूरत नहीं पड़ती है आप अपनी बुद्धि और विवेक के माध्यम से यहां अच्छा मुनाफा जनरेट कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसे ही बिजनेस की तलाश में हैं जिसे बिना किसी लागत के शुरू किया जा सके तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस लेख में हम आपको ऐसे पांच बिजनेस बताने वाले हैं जिनकी शुरुआत करके आप महीने का 50000 से लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं।

आज के बदलते दौर में इंटरनेट से क्या कुछ नहीं किया जा सकता है। आप अपने मोबाइल से घर रहकर ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसका जीता जाता उदाहरण है कोरोना: कोरोना ने हमें यह सिखाया कि हम किस तरह से इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

1. रियल एस्टेट ब्रोकिंग :

आज के समय में रियल स्टेट का बिजनेस बिना किसी इन्वेस्टमेंट के सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस इसमें बस आपको अपने आसपास के एरिया, मकान और जमीन की जानकारी होनी चाहिए। यहां आपको बस इतना करना होता है की जो भी ग्राहक प्रॉपर्टी बेचना या खरीदना चाहता है उसे खरीददार या बेचने वाले से मिलवाना है। सौदा पक्का हो जाने पर ब्रोकर को एक तय कीमत अदा की जाती है जो की प्रॉपर्टी की प्राइस के अनुसार ज्यादा या काम हो सकती है।

इस बिजनेस में लंबे समय तक टिके रहने के लिए आपको लोगों से अच्छे संबंध बनाने होते हैं। एक बार जब लोग आप पर भरोसा करने लगते हैं तो आपका बिजनेस अच्छा चलने लगता है और आपकी इनकम भी ज्यादा होने लगती है।

2. यूट्यूब बिज़नस :

हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब कितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम लोगों के साथ जानकारियां साझा करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है हम अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। और इसके बाद हमें ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाने होते हैं जो टॉपिक ऑडियंस को ज्यादा पसंद आए लोग उनको ज्यादा देर तक देखें जिससे हमारा वाचिंग टाइम और 1000 सब्सक्राइबर आसानी से कंप्लीट हो जाता है। इसके बाद हमारा चैनल मोनेटाइज कर दिया जाता है और हमारी अर्निंग शुरू हो जाती है। हम यूट्यूब से आसानी से एक दो लाख रुपए महीने में अर्न कर सकते हैं।

Youtube से पैसा कैसे कमाएं


आपको बता दें कि आज के समय में लोग ज्यादातर शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आप अपना शॉर्ट वीडियो का यूट्यूब चैनल बनाकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं शॉर्ट वीडियो पर यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो करता है और आपके सब्सक्राइबर भी तेजी के साथ बढ़ते हैं जिससे आपका चैनल जल्द से जल्द मॉनिटाइज हो जाता है और आपको अच्छी अर्निंग होने लगती है।

3. ब्लॉगिंग बिज़नस :

दोस्तों अगर आपको लिखना बहुत पसंद है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। आज के समय में ब्लॉगिंग पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपको जिस टॉपिक की नॉलेज हो उस टॉपिक पर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। ताकि आप बेहतर तरीके से ब्लागिंग कर पाए।

अगर आप गूगल के माध्यम से ब्लागिंग करना चाहते हैं और आपको टॉपिक नहीं मिल रहे हैं तो आप गूगल के माध्यम से सर्च कर सकते हैं। उस पर अच्छी खासी रिसर्च करके एक टॉपिक चुन सकते हैं और उसे पर आप ब्लॉगिंग लिख सकते हैं। आप ब्लॉगिंग बिजनेस की शुरुआत बिना एक पैसा लगाए कर सकते हैं लेकिन आपके पास इसके लिए एक स्मार्टफोन होना चाहिए अगर आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप है तो आप उसके माध्यम से भी ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आप ब्लॉगिंग जितनी अच्छी तरीके से करेंगे आपको पैसा भी उतना ही अच्छा मिलेगा तो आप अगर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप इसमें थोड़ा सा समय देकर ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं। और आने वाले समय में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों यह एक ऐसी इनकम होती है जो आपको लाइफ टाइम जिंदगी भर आती रहती है।

4. फेसबुक बिज़नस :

अगर आप बिना पैसों के बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप फेसबुक के माध्यम से बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको फेसबुक पर एक भी पैसा नहीं लगाना पड़ता है और आप फेसबुक के माध्यम से ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आप फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक एक ऐसा माध्यम है जहां ज्यादातर लोग शॉर्ट वीडियो डालकर अच्छा पैसा कमाते हैं लेकिन आपको यह सीखना होगा तभी आप इसमें अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे। जो आप फेसबुक पर वीडियो इमेज और टैक्स को देखते हैं उनको कोई ना कोई व्यक्ति तो डालता ही होगा। उनपर जितने ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट आते हैं इसके माध्यम से उनका प्रमोशन होता है और उनको फेसबुक के द्वारा पैसा दिया जाता है। तो आप भी यही तरीका अपना कर फेसबुक के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप भी फेसबुक के माध्यम से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं और फेसबुक पर आप किस तरह पैसा कमा सकते हैं इस संबंध में आप फुल जानकारी चाहते हैं तो मैं इस संबंध में भी आपको आर्टिकल प्रोवाइड करा दूंगा आप उस आर्टिकल के माध्यम से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।

5. एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नस :

एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर काम करने वाला हर एक व्यक्ति इसको सीख कर अच्छा पैसा कमा रहा है। अगर आप भी इससे अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से इसके संबंध में जानकारी जुटा सकते हैं और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हम सब जानते हैं कि आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता चला जा रहा है।आप अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से जब शॉपिंग करते हैं तो आपको हर एक प्रोडक्ट पर जो भी प्रोडक्ट आपकी एफिलिएट लिंक के माध्यम से खरीदा जाता है तो उस पर आपको मोटा कमीशन दिया जाता है। जो आपकी इनकम होती है। यह इनकम महीने की 1 से 2 लाख भी हो सकती है। यहां तक आप इससे 5 लाख महीने भी हो सकती है।

आप चाहे तो फ्लिपकार्ट अमेजॉन के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के संबंध में फुल आर्टिकल चाहते हैं या इससे संबंधित पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं इस संबंध में फुल आर्टिकल आपको प्रोवाइड कर दूंगा जिसे आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष 

ये बिजनेस बिल्कुल जेनुइन है और बहुत से लोग इन बिजनेस के माध्यम से बिना एक पैसा लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

बढ़ते हुए कंपटीशन के दौर में ज्यादातर लोग ऐसे बिजनेस की खोज कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लाइक करें और उन लोगों तक की वीडियो जरूर पहुंचाएं जो बिना पैसों के बिजनेस करना चाहते हैं।

और यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।




चना और गुण का करें रोज सुबह खाली पेट सेवन ,फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान -

क्या होगा अगर आप रोज सुबह खाली पेट चना और  गुड़  का सेवन करते हैं  ? जानकर हो जायेगे हैरान -  गुड़ का सेवन हमारी सेहत के लिये बहुत ही फायदेम...